UP: गोंडा में अफेयर के शक में भाई ने काटा बहन का सिर, वारदात के बाद इलाके में फैली दहशत

यूपी के गोंडा में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी बहन का सिर काट दिया. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग.

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लव अफेयर की शंका के चलते एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी बहन का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरवा गांव में बीती रात हुई. यहां के 22 वर्षीय कलीम को शक था कि उसकी 16 वर्षीय बहन का किसी युवक से अफेयर चल रहा है. इसी शक के आधार पर कलीम ने बीती रात घर में रखे धारदार हथियार गड़ासे से बहन की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी.

मां ने दर्ज कराया बेटे के खिलाफ हत्या का केस, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना से परिवार में चीख पुकार मच गई. जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने वारदात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

इस घटना में आरोपी कलीम की मां तस्लीमा ने बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि लड़की के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी कलीम को हिरासत में ले लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement