9 सोने की लौंग खा गई चोरनियां... ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी का वीडियो देख सब हैरान

मेरठ में चोरी की चौंका देने वाली घटना CCTV में कैद हुई है. दो महिलाएं सोने की लौंग खरीदने के बहाने से एक ज्वेलरी शॉप में घुसीं. दुकानदार का ध्यान बार-बार भटकाया और एक-एक कर 9 सोने की लौंग को अपने मुंह में डालकर रफूचक्कर हो गईं. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है.

Advertisement
CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

मेरठ की एक ज्वेलर्स शॉप से चोरी का हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. जहां दो महिलाओं ने बेहद ही शातिराना तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुनार की दुकान पर खरीददारी करने के बहाने से दो महिलाएं पहुंची और उन्होंने 9 सोने की लौंग को अपने मुंह में दबा लिया और रफूचक्कर हो गईं. चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

भूमिया का पुल निवासी वीरेंद्र रस्तोगी की थाना भावनपुर क्षेत्र में मेरठ देहात में गढ़ रोड पर छोटा हसनपुर में उज्जवल ज्वेलर्स की नाम से दुकान है. गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे उनकी दुकान पर लौंग खरीदने दो महिलाएं आईं. उन्होंने एक ट्रे में बहुत सारी लौंग अलग-अलग डिजाइन की उनके सामने रख दी.

दोनों ट्रे में रखी लौंग को देखने लगी. लौंग का वजन कराने के बहाने से दुकानदार का ध्यान भटकाती और एक-एक लौंग अपने मुंह में डाल लेती. ऐसा कर दोनों ने धीर-धीरे 9 लौंग अपने मुंह में डाल ली. फिर पसंद ना आने का बहाना बनाकर चली गईं 

दुकानदार वीरेंद्र को लगा कि कुछ लौंग कम है तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को जांचा तो उनके होश उड़ गए. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि लौंग देखने के दौरान शातिर महिलाओं ने ध्यान भटाकर कुछ लौंग अपने मुंह में दबा ली. इसके बाद वीरेंद्र ने पूरा स्टॉक चेक किया तो पता चला कि 9 लौंग कम हैं. ऐसे चोरी की घटना का खुलासा हुआ. 

Advertisement

इस मामले की शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई. महिलाएं कौन हैं, कहां से आईं है, इसकी जानकारी पुलिस को अब तक नहीं लग पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये महिलाएं सिर्फ सुनार की दुकान पर ही चोरी करती हैं, इससे भी कई वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement