आंध्र प्रदेश: मनचले ने पेट्रोल डालकर युवती को जलाया, बहन और 5 साल का मासूम भी चपेट में

यह घटना विजयानगरम के चौडुवाड़ा में हुई. घटना में युवती की बहन और 5 साल का भतीजा भी जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि ये लोग युवती को बचाने की कोशिश में आग की चपेट में आए. युवती का इलाज जिले के महाराजा सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • आंध्रप्रदेश के विजयानगरम का मामला
  • युवती 60% तक जली, सीएम ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए

आंध्रप्रदेश के विजयानगरम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मनचले ने 21 साल की लड़की को जिंदा जला दिया. मामला गुरुवार रात का है. आरोपी ने युवती पर पहले पेट्रोल डाला फिर उसे आग के हवाले कर दिया. युवती 60% तक जल गई और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. 

यह घटना विजयानगरम के चौडुवाड़ा में हुई. घटना में युवती की बहन और 5 साल का भतीजा भी जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि ये लोग युवती को बचाने की कोशिश में आग की चपेट में आए. युवती का इलाज जिले के महाराजा सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है. 

Advertisement

पेशे से ड्राइवर है आरोपी
आरोपी की पहचान राम बाबू के तौर पर हुई है. वह पेशे से ड्राइवर है. आरोप है कि रामबाबू ने युवती के ऊपर पहले पेट्रोल डाला, इसके बाद आग लगा दी. उधर, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से युवती को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने दोषी पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.

सीएम रेड्डी ने अधिकारियों से युवती को विशाखापट्टनम शिफ्ट करने का आदेश दिया है, ताकि उसे अच्छा इलाज मिल सके. उधर, टीडीपी के राष्ट्रीय सचिव एमएलसी नारा लोकेश ने इस घटना पर दुख जताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

विपक्ष ने सरकार को घेरा
लोकेश ने गुंटूर में स्वतंत्रता दिवस पर युवती की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, एक शख्स ने मासूम लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. शख्स ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब लड़की अपने घर पर रात में सो रही थी. इससे पहले गुंटूर में लड़की के साथ गैंगरेप हुआ. इससे पहले गुंटूर में भी दलित लड़की की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement