झारखंड: शौच के लिए निकली महिला से दरिंदगी, फिर जिंदा जलाने की कोशिश

Jharkhand News: गिरिडीह जिले में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. बाद में बदचलन का आरोप लगाते हुए केरोसिन छिड़ककर उसे जलाने की कोशिश की गई. पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यजीत कुमार

  • गिरिडीह,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • किरासन तेल डालकर महिला को लगाई आग
  • महिला को जलते देख ग्रामीणों ने बचाया

झारखंड के गिरिडीह जिले के एक गांव में शौच के लिए गई महिला के साथ रेप के बाद केरोसिन छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बलात्कार के आरोप में पूर्व मुखिया के पुत्र सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक देखते हुए बाद में उसे धनबाद अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement

पीड़िता बुधवार की रात शौच के लिए निकली थी. इस दौरान सुनील चौधरी ने सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ रेप किया. जब पीड़िता ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे. महिला अपना पक्ष रखती, इसके पहले उसके जेठ और दूसरे ग्रामीण ने उसके साथ मारपीट की. वे लोग उसका गला दबाने लगे. इसके बाद शरीर पर किरासन तेल छिड़क दी. इस बीच कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. खबर मिलते ही मायके से लोग वहां पहुंचे और उसे सदर अस्पताल ले गए. बाद में बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. इस मामले में बेंगाबाद पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

क्या कहते हैं परिजन?
हालांकि पीड़िता के जेठ का दावा कुछ और ही है. उसका कहना है कि बुधवार रात महिला के घर में नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी खोजबीन की जाने लगी. वह घर के पास ही आरोपी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली. ग्रामीणों के बीच बाततीच के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. अगले दिन सुबह महिला ने शर्मिंदगी की वजह से अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली. उसे जलता देख हमलोगों ने उसे बचाया और फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने कहा कि समय पर सूचना मिलती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. आरोपी सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य से भी पूछताछ चल रही है. आगे की कार्रवाई पीड़िता के बयान के आधार पर की जाएगी. घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- सूरज सिन्हा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement