बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी, नशीले इंजेक्शन और देह व्यापार... पालघर में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

Sex Racket Busted in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच महिलाओं को छुड़ाया गया है. इनमें कई महिलाएं बांग्लादेश की नागरिक पाई गईं.

Advertisement
 पालघर में पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया.  (Photo: Representational) पालघर में पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • पालघर,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच महिलाओं को छुड़ाया गया है.

इनमें कई महिलाएं बांग्लादेश की नागरिक पाई गईं. जांच में सामने आया कि पीड़िताओं को अलग-अलग राज्यों और सीमापार से तस्करी कर पालघर लाया गया था. पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू होम भेजा गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ को गुप्त सूचना मिली थी कि वसई के नायगांव इलाके के एक फ्लैट से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है.

26 जुलाई को छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से पांच महिलाओं को बरामद किया. इनमें से कुछ को महाराष्ट्र के नवी मुंबई, पुणे, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों से, तो कुछ को सीमापार बांग्लादेश से तस्करी करके पालघर में लाया गया था.

देश के अलग-अलग शहरों में भेजी जाती थीं लड़कियां

पुलिस ने मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें मुख्य सरगना मोहम्मद खालिद अब्दुल बापारी (33) शामिल है, जो लड़कियों और महिलाओं को देशभर के अलग-अलग शहरों में देह व्यापार के लिए भेजता था.

देह व्यापार के इस गिरोह में मास्टरमाइंड के साथ एजेंट जुबेर हारुन शेख (38), शमीम गफ्फार सरदार (39) और दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बांग्लादेशी लड़की का दिल दहला देने वाला खुलासा

छापेमारी के दौरान बरामद की गई एक नाबालिग पीड़िता ने पुलिस के सामने दिल दहला देने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसे बांग्लादेश से धोखे से भारत लाया गया.

यहां पहुंचते ही उसे नशीले इंजेक्शन लगाए गए. इतना ही नहीं चम्मच गरम करके उसके शरीर को दागा गया. आरोपियों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से इतना तोड़ा कि वह उनकी मर्जी से देह व्यापार करने को मजबूर हो गई.

बांग्लादेश से भारत के कई राज्यों तक फैला नेटवर्क

इस गिरोह से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश के लिए देशभर में पुलिस की टीमें भेजी गई हैं. 27 जुलाई को गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, पॉक्सो कानून, किशोर न्याय अधिनियम, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. यह नेटवर्क बांग्लादेश से लेकर भारत के कई राज्यों तक फैला हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement