स्टूडेंट को अश्लील वीडियो भेजती थी महिला टीचर, हुआ खुलासा और फिर...

37 साल की महिला टीचर पर 15 वर्षीय स्टूडेंट के यौन शोषण का आरोप है. उसने पार्किंग में कार के अंदर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे. फिलहाल, महिला का केस कोर्ट में है और वो बेल पर बाहर है. मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का है. 

Advertisement
महिला टीचर के खिलाफ चल रहा है केस (सांकेतिक फोटो- गेटी) महिला टीचर के खिलाफ चल रहा है केस (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

अपने स्टूडेंट को अश्लील फोटोज और वीडियोज भेजने के आरोप में एक महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया. 37 साल की टीचर पर स्टूडेंट के यौन शोषण का आरोप लगा है. उसने पार्किंग में कार के अंदर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे. फिलहाल, टीचर का केस कोर्ट में है और वो बेल पर बाहर है. मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का है. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला टीचर का नाम मेगन कार्लिस्ले है. उस पर अपने 15 वर्षीय स्टूडेंट के साथ जबरन रिलेशन बनाने का केस चल रहा है. हाल ही में कोर्ट में पेश किए एफिडेविट में बताया गया कि उसने पार्किंग में खड़ी कार के अंदर स्टूडेंट का यौन शोषण किया था. इसके अलावा वो महीनों तक दो छात्रों को अश्लील कंटेंट भेजती रही. 

Advertisement

एक पीड़ित स्टूडेंट ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने टीचर से गैजेट्स मांगे थे. बदले में कार्लिस्ले ने उसे गैजेट्स के साथ पैसे भी दिए. लंच और डिनर भी करवाया. फिर सोशल मीडिया पर जुड़कर पर्सनल फोटोज और वीडियोज की डिमांड करने लगी. कभी-कभी वो अपनी फोटोज भी भेज देती थी. 

पुलिस की जांच जारी है

कार्लिस्ले की इन्हीं हरकतों ने बाद में इस केस में सबूत का काम किया. हालांकि, उसने अपने सारे चैट्स और कंटेंट को डिलीट कर दिया था, लेकिन जांच टीम ने एक्सपर्ट की मदद से सब रिकवर कर लिया. बाद में कार्लिस्ले पर नाबालिग से जबरन रिलेशन बनाने, संस्थान में गलत व्यवहार करने, यौन शोषण और सोशल मीडिया पर अभद्रता करने का केस दर्ज किया गया. इसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. फिलहाल, वो बेल पर है. 

Advertisement

मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि आरोपी महिला टीचर को निकाल दिया गया है. उसका टीचिंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है. जांच में हर तरह से सहयोग किया जाएगा. हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच जारी है. अधिकारियों का मानना ​​है कि इस मामले में और भी छात्र पीड़ित हो सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement