पहले चाकू से गोदा और फिर एसिड अटैक, सनकी प्रेमी ने लड़की से लिया खौफनाक बदला

आंध्र प्रदेश में प्रेमिका के किसी और से सगाई कर लेने पर प्रेमी ने उससे खौफनाक बदला लिया. अंतिम बार मिलने पहुंचे युवक ने पहले युवती को चाकू से कई बार गोद दिया और उसके बाद लड़की पर एसिड फेंक कर मौके से फरार हो गया. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • अन्नमय्या,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने 22 साल की युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और फिर उसके ऊपर बाथरूम साफ करने में इस्तेमाल होने वाला एसिड डाल दिया. घटना पेरमपल्ली गांव में शुक्रवार सुबह 7 बजे हुई, जब युवती के माता-पिता मवेशियों की देखभाल के लिए घर से बाहर गए हुए थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक SP बी. कृष्णा राव के अनुसार, मदनपल्ले के गणेश (24 साल) नाम के युवक का पीड़िता से प्रेम संबंध था. लेकिन कुछ समय पहले युवती ने किसी और से सगाई कर ली और गणेश को स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह अब संबंध नहीं रखना चाहती है.

Advertisement

बात करने के बहाने बुलाकर हमला

शुक्रवार सुबह युवती ने गणेश को घर बुलाया, ताकि वो अंतिम बार बात कर सकें, लेकिन बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर गणेश ने चाकू से 7 बार हमला कर दिया. इसके बाद उसने एसिड भी फेंक दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई.

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद गणेश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. स्थानीय अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, चाकू के गहरे घाव और एसिड से झुलसने के कारण युवती की हालत गंभीर है.

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हमले की कड़ी निंदा की और अधिकारियों को आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीएम ने पीड़िता को हर संभव इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है.'


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement