Double Murder: 4 बच्चों को छोड़ 10 साल पहले भाग गई थी प्रेमी के साथ, लौटे तो पति ने दोनों को मार डाला

शाहजहांपुर से डबल मर्डर से सनसनीखेज फैल गई. 10 साल बाद गांव लौटी महिला और उसके प्रेमी की शख्स ने अपने बेटों की मदद से  धारदार हथियार हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • 10 साल पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी महिला
  • हत्या के बाद सभी आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने बेटों के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी की धारदार हथियार हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.   

Advertisement

यह घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के डहर गांव की है. यहां रहने वाले ओम पाल की पत्नी ममता का गांव के ही रमन के साथ प्रेम प्रसंग था और वो अपने चार लड़कों को छोड़कर 10 साल पहले अपने प्रेमी रमनपाल सिंह के साथ भाग गई थी. ओमपाल ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.

कुछ समय बाद पता चला कि ममता अपने प्रेमी के साथ हरियाणा के पानीपत में नौकरी कर रही है. लेकिन लॉकडाउन के बाद महिला और उसका प्रेमी गांव में आकर रहने लगे थे. बुधवार शाम 7 बजे रमन पाल अपने खेत पर जा रहा था. तभी महिला का पति ओमपाल ने उसे अपने साथियों के साथ मिलकर घेर लिया और उसकी हत्या कर दी. इस दौरान ममता को भी उसके पूर्व पति ने मौत के घाट उतार दिया.  घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके फरार हो गए. 

Advertisement

गांव में हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. इस मामले पर एसपी एस आनंद का कहना है कि डहर गांव के रहने वाले ओमपाल की पत्नी ममता गांव के ही एक युवक रमन के साथ फरार हो गई थी. ये बात महिला के पूर्व पति और उसके लड़कों को नागवार गुजरी जिसके चलते उन्होंने दोनों की हत्या कर दी. एतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement