UP: पहले पति को दिया तलाक फिर सना से सोनम बनी...ससुराल में मौत पर हंगामा

मुरादाबाद में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवती मुस्लिम थी और उसने अपने पहले पति को तलाक देने के बाद हिंदू युवक से लव मैरिज की थी. इसके बाद महिला ने अपना नाम सना से सोनम कर लिया था. युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
(फाइल-फोटो) (फाइल-फोटो)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली मुगलपुरा इलाके में एक शादीशुदा महिला ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवती मुस्लिम थी और उसने अपने पहले पति को तलाक देने के बाद हिंदू युवक से लव मैरिज की थी. इसके बाद महिला ने अपना नाम भी बदल लिया था. युवती के सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.   

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक युवती ने करीब 3 महीने पहले अजय दिवाकर नाम के युवक से शादी की थी. शादी के बाद से ही अजय दिवाकर अपनी पत्नी सना उर्फ सोनम के साथ हिमगिरी कॉलोनी में अपनी बुआ के मकान में जाकर रहने लगा था. गुरुवार उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक युवती के परिजन और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है. 

इस मामले में सीओ सिविल लाइंस आशुतोष सिंह का कहना है सना उर्फ सोनम की मौत के बाद उनके परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान जो भी साक्ष्य मिलेंगे उन्हीं के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मारा है. पुलिस को पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement