दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश! तीन गिरफ्तार

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जहां साल 2020 में दंगे हुए थे वहां फिर से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही थी. इसपर पुलिस ने एक्शन लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को भी मौके पर बुलाया
  • पुलिस ने कहा- आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के खजुरी खास इलाके में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने दो समुदाय के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की थी. आरोपियों में अमन, समीर और जीशान शामिल है. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 24 अप्रैल को दिल्ली को पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली. फोन करने वाले ने खुद को पुलिस स्टाफ बताया. उसने कहा कि यहां पर कुछ मुस्लिम लोग मारपीट करने के लिए बोल रहे हैं और यहां पर भीड़ जुटी है, मदद चाहिए. 

Advertisement

इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर रवाना की गई. मौके पर पहुंची पुलिस को इलाके में रहने वाले सोनू कुमार ने बताया कि वो और उसका दोस्त निर्देश खाना खाने के बाद खजुरी खास इलाके में अपनी गली में घूम रहे थे. 

तभी रात तकरीबन 10 बजकर 30 मिनट पर दोनों ने देखा कि अमन, जीशान और समीर उस गली में पहले से खड़े थे और लगातार दिल्ली के दंगों का जिक्र करते हुए लोगों को धमका रहे थे. तीनों ने सोनू और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और लगातार नफरत भरी बातें कर रहे थे और इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. थोड़ी देर में तीनों आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों को भी मौके पर बुला लिया था.

हालांकि सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और भीड़ को खदेड़ दिया. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी अमन, समीर और जीशान इलाके में दो समुदाय के बीच नफरत और अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा- आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने खजुरी खास थाने में 25 अप्रैल को IPC की धारा 153A के तहत एफआईआर दर्ज की और अमन, जीशान और समीर को गिरफ्तार किया जबकि बाकी लोगों पर सीआरपीसी के तहत एक्शन लिया गया जिससे इलाके में शांति बनी रहे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement