दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर, हमलावर ने दागीं चार गोलियां

दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक पहले 35 साल के बबलू को तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया फिर पास में ही प्रदीप की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. इन वारदातों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई वारदात (सांकेतिक फोटो) दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई वारदात (सांकेतिक फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों हत्याएं 300 मीटर की दूरी पर हुई हैं. जानकारी के मुताबिक पहले 35 साल के बबलू को दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया फिर पास में ही प्रदीप की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. मृतक एक-दूसरे को जानते थे. 

पुलिस ने बताया कि मृतक बबलू के खिलाफ 13 मामले दर्ज थे. इस गैंगवॉर के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. आधी रात तकरीबन सवा दो बजे पुलिस को वारदात की जानकारी मिली. बबलू की लाश इलाके के सुभाष गली में तो वहीं से कुछ दूरी पर मेन रोड पर प्रदीप का शव मिला.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कई टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि सुभाष पार्क में रहने वाले प्रदीप के पेट में दो गोलियां लगी हैं. वह दिहाड़ी मजदूर था. उसके पास से पुलिस को 9 एमएम के 2 खाली खोखे मिले हैं. वहीं जनता मजदूर कॉलोनी में रहने वाले बबलू के सीने और पेट में गोली मारी गई. बबलू स्नैचिंग और चोरी जैसे अपराधों को अनजाम देता था. हालांकि वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता था. उसके शव के पास भी 9 एमएम के 2 खाली खोखे मिले हैं. 

(रिपोर्ट: इसरार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement