Delhi: खिड़की को पॉलीथिन से पैक किया फिर सुलगाई अंगीठी, सुसाइड से पहले घर को बना लिया था 'गैस चेंबर'

Delhi Vasant Vihar Suicide Case: पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो दीवार से चिपका हुआ एक नोट भी मिला, जिस पर लिखा था, 'Too Much Deadly Gas...

Advertisement
आत्महत्या से पहले रोशनदान को पैक कर दिया गया था.  आत्महत्या से पहले रोशनदान को पैक कर दिया गया था.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • वसंत विहार ट्रिपल सुसाइड में बड़ा खुलासा
  • प्लान के तहत घर को बनाया था गैस चेंबर
  • फिर मां बेटी ने किया सुसाइड

राजधानी नई दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में शनिवार देर शाम एक ही परिवार के 3 सदस्य फ्लैट में मरे हुए पाए गए. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो पाया कि घर में सिलेंडर से गैस लीक हो रही है और कमरे में रखी अंगीठी भी सुलग रही है. वहां एक सुसाइड नोट भी था, जिसमें लिखा था, ''दरवाजा खोलने के बाद माचिस या लाइटर न जलाएं, घर में काफी खतरनाक जहरीली गैस भरी हुई है.'' 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को रात 8:55 बजे पर पुलिस को सूचना मिली कि वसंत विहार स्थित वसंत अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 207 अंदर से लॉक है और घर के लोग दरवाजा खटखटाने या डोल वेल बजाने पर भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. साथ फोन कॉल भी रिसीव नहीं कर रहे. 

सिलेंडर से लीक हो रही थी गैस और पास रखी थीं अंगीठियां

स्थानीय पुलिस थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से फ्लैट का मेन गेट जैसे-तैसे खुलवाया खुलासा. जब दरवाजा खोला तो पाया कि घर में गैस रिसने की महक आई. देखा तो एक गैस सिलेंडर से गैस रिस रही थी. तलाशी लेने पर एक कमरे में तीन महिला के शव बिस्तर पर पड़े मिले और नजदीक ही तीन छोटी-छोटी अंगीठियां रखी हुई थीं. 

Advertisement

घर के मुखिया की मौत से डिप्रेशन में थीं मां-बेटियां

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली डीसीपी मनोज सी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है. मृतकों की पहचान मंजू और उसकी बेटियों अंशिका और अंकु के रूप में हुई है. मृत बुजुर्ग महिला और उनकी दोनों बेटियों की उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मंजू के पति की पिछले साल अप्रैल में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी और तभी से परिवार अवसाद में था. इसी के चलते तीनों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली.

फ्लैट में दाखिल हुई पुलिस.

प्लान के तहत घर को बना लिया था गैस चेंबर 

Aajtak को पता चला है कि मरने के लिए मां और दो बेटियों ने घर को प्लान के तहत गैस चेंबर बना लिया था. तीनों ने सुनियोजित तरीके से घर की खिड़कियों और रोशनदानों को पॉलीथिन से पैक कर लिया था. उन्होंने फ्लैट में एक भी एक जगह नहीं छोड़ी, जहां से गैस बाहर जा सके. इसके बाद उन्होंने घर में अंगीठी जलाई. यही नहीं, घरेलू गैस का सिलेंडर भी खोल दिया गया था. माना जा रहा है कि परिवार के इस कदम के बाद फ्लैट में जगहरीली गैस बनीं और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई. 

Advertisement

अंगीठी में केमिकल डालने की भी बात आई सामने ! 

शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि सुसाइड के लिए प्लानिंग के तहत अंगीठी में कोई रासायनिक पदार्थ डालकर छोड़ दिया गया था ताकि उससे निकली जहरीली गैस पूरे घर में फैल सके. हालांकि, अभी मामले की जांच जारी है.

दीवार से चिपका मिला ये नोट

पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो दीवार से चिपका हुआ एक नोट भी मिला, जिसमें लिखा था, ''Too Much Deadly Gas..., दरवाजा खोलने के बाद माचिस या लाइटर न जलाएं. घर में काफी खतरनाक जहरीली गैस भरी हुई है.''

इसके पीछे की वजह !

दरअसल, माना जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले मां-बेटियों ने नोट इसलिए लिखा होगा ताकि उनकी मौत के बाद जब कोई अंदर दाखिल हो तो गैस के कारण कोई हादसा न हो जाए और किसी की जान पर न बन आए.  फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच की जा रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement