दिल्लीः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एजेंट समेत 11 महिलाएं गिरफ्तार

Sex Racket Busted: दिल्ली और नोएडा में पुलिस ने अलग-अलग जगह पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली के ग्रीनपार्क में पुलिस ने 11 महिलाएं और एक एजेंट को गिरफ्तार किया. वहीं नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो लड़कियों को रेस्क्यू कराया है.

Advertisement
नोएडा में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया नोएडा में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • दिल्ली पुलिस की टीम ने की ग्रीनपार्क में कार्रवाई
  • नोएडा पुलिस ने भी ऑनलाइन सेक्स रैकेट पकड़ा
  • नोएडा में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 लड़की रेस्क्यू कराईं

Sex Racket Busted: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 11 लोगों को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर अमित प्रकाश के नेतृत्व में ग्रीन पार्क इलाके में छापेमारी की. यहां एक वैलनेस स्पा सेंटर में एजेंट और 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक रिसेप्शनिस्ट भी शामिल है.

Advertisement

स्पा मालिक की शह पर हो रहा था काम

बता दें कि क्राइम ब्रांच के कर्मचारी कस्टमर बनकर स्पा सेंटर में गए. इसके बाद वहां पर डील की. पुलिस ने 11 महिलाओं के साथ राजेश कुमार गुप्ता नाम के एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक के कहने पर रिसेप्शनिस्ट एजेंट राजेश की मदद से सेक्स रैकेट चला रही थी.

नोएडा पुलिस ने भी किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

वहीं नोएडा पुलिस ने भी ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ 2 लड़कियों को भी रेस्क्यू कराया गया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दरअसल थाना सेक्टर-24 पुलिस को ऑनलाइन सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालित करने वाले आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया. राजेश गाजियाबाद का रहने वाला है, उसे कासना से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

व्हाट्सएप से चला रहा था रैकेट

आरोपी फिलहाल ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में रह रहा था. जांच में पता चला कि आरोपी  व्हाट्सएप के माध्यम से बड़ा सेक्स रैकेट चलाता है. वह ऑनलाइन डील करने के बाद लड़कियों को होटल, गेस्ट हाउस, कोठी और मकान अलग-अलग जगहों पर भेजता है. सेक्स रैकेट के ज़रिए यह ग्राहकों से मोटी रकम वसूल लिया करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement