बुर्का पहनकर आया कातिल, 19 साल की लड़की को छत से फेंका... दिल्ली के ज्योति नगर में दिल दहलाने वाली वारदात

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर इलाके में एक लड़की छत से गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि घायल लड़की को उसके पिता ने तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया है. लड़की की पहचान 19 वर्षीय नेहा के रूप में हुई.

Advertisement
 पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

Delhi Neha Murder Case: राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक 19 साल की लड़की को छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक युवक बुर्का पहनकर आया और लड़की से बहसबाजी होने के बाद उसने लड़की को छत से नीचे फेंक दिया. 

हादसा नहीं, हत्या
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर इलाके में एक लड़की छत से गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि घायल लड़की को उसके पिता ने तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया है. लड़की की पहचान 19 वर्षीय नेहा के रूप में हुई. इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई. पहले इसे हादसा माना गया, लेकिन जब नेहा के पिता ने जो बयान दिया, उसने इस पूरे मामले को हत्या में बदल दिया.

Advertisement

बुर्का पहनकर आया था आरोपी
नेहा के पिता के अनुसार, 'मेरी बेटी छत पर पानी भरने गई थी. तभी मैंने देखा कि एक शख्स बुर्का पहनकर छत पर मौजूद था. उसका चेहरा खुला हुआ था और वो मेरी बेटी का गला दबा रहा था. जब मैंने उसे देखा, तो वो घबरा गया और मेरी बेटी को छत से धक्का दे दिया. मैं दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसने मुझे भी धक्का दिया और भाग गया.'

पुलिस जांच और एफआईआर
पिता का ये बयान सीधे तौर पर इस घटना को सुनियोजित हत्या की ओर इशारा करता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. इस संबंध में ज्योति नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1)/351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम गठित
जांच के दौरान पुलिस को कई सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान तौफीक के रूप में की गई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने बुर्का पहनकर नेहा के घर में प्रवेश किया था. हालांकि हत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन नेहा और तौफीक एक-दूसरे को पहले से जानते थे. अब पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

"मेरी बेटी को न्याय चाहिए"
नेहा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरी बेटी को मार डाला गया. मेरी आंखों के सामने धक्का देकर उसे छत से फेंका गया. हमारी मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मेरी बेटी को इंसाफ मिले.”

अभी तक क्या-क्या हुआ?

तारीख              घटनाक्रम
23 जून 2025    सुबह 08:30 बजे छत से गिरने की सूचना पुलिस को मिली
23 जून 2025    नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया
23 जून 2025    इलाज के दौरान नेहा की मौत हुई
23 जून 2025    FIR दर्ज हुई: धारा 109(1)/351(2) BNS के तहत
23 जून 2025    आरोपी की पहचान तौफीक के रूप में हुई
24 जून 2025    आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं

Advertisement

केस से जुड़े प्रमुख तथ्य
नेहा की उम्र 19 साल थी. घटना सुबह के वक्त की है जब नेहा पानी भर रही थी. तौफीक ने बुर्का पहनकर घर में प्रवेश किया. नेहा और तौफीक के बीच छत पर कहासुनी हुई. तौफीक ने गला दबाया और फिर नेहा को छत से धक्का दे दिया. नेहा के पिता मौके पर पहुंचे और आरोपी को भागते देखा. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

नेहा की हत्या का आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह मामला एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू संपर्कों के खतरों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. नेहा का परिवार अब इंसाफ की मांग कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement