टॉफी के रैपर में छिपा था लाखों रुपये का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने ऐसे किया जब्त

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा कि राजस्थान के 22 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री बुधवार को दोहा से दिल्ली पहुंचा. जहां एयरपोर्ट पर उसने यात्रा के बाद कस्टम अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन अधिकारियों के सामने उसकी चालाकी नहीं चल सकी.

Advertisement
लाखों का सोना टॉफी के रैपर में छिपाया गया था (सांकेतिक फोटो- Meta AI) लाखों का सोना टॉफी के रैपर में छिपाया गया था (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर गुरुवार को सीमा शुल्क अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान एक यात्री के कब्जे से टॉफी के रैपर में छिपाकर रखा गया 17 लाख रुपये से ज्यादा का सोना जब्त किया है. यह जानकारी कस्टम विभाग ने एक आधिकारिक बयान में दी. 

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राजस्थान के 22 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री बुधवार को दोहा से दिल्ली पहुंचा. जहां एयरपोर्ट पर उसने यात्रा के बाद कस्टम अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन अधिकारियों के सामने उसकी चालाकी नहीं चल सकी.

Advertisement

अधिकारियों ने उसके सामान से बहुत सारी टॉफी बरामग की. लेकिन जांच में पता चला कि उस शख्स ने टॉफी के रैपर में 240 ग्राम (लगभग) सोने की चेन छिपाकर रखी थी. अधिकारियों ने फौरन उस सोने को जब्त कर लिया. जब्त किए गए सोने की कीमत 17.47 लाख रुपये है.

सीमा शुल्क विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'तेज निगाह वाले अधिकारियों ने बैगेज एक्स-रे के दौरान संदिग्ध तस्वीरें देखीं, जिससे यह मीठी खोज हुई! जीवन भले ही चॉकलेट के डिब्बे जैसा हो, लेकिन सीमा शुल्क विभाग हमेशा आखिरी चीज चुनता है!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement