स्मोकिंग पर विवाद, मारपीट और चाकू से हमला... दिल्ली में मामूली सी बात पर किया युवक का मर्डर, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि केशवपुरम थाने में दीप चंद बंधु अस्पताल से एक घायल व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना आई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि विकास के जिस्म पर चाकू घोंपने के गहरे घाव थे. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को पकड़ा है पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को पकड़ा है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन के बाहर धूम्रपान को लेकर हुए विवाद के बाद 20 वर्षीय एक युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. कुछ लोगों ने चाकू घोंपकर उस युवक को सरेआम मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस वारदात के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी.

मामला उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रामपुरा इलाके का है. इलाके के एक पुलिस अफसर ने पीटीआई को बताया कि यह घटना 2 जुलाई की देर रात को हुई. पीड़ित की पहचान विकास साहू के रूप में हुई, जिसने अपने कार्यस्थल के पास एक व्यक्ति द्वारा धूम्रपान करने पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि केशवपुरम थाने में दीप चंद बंधु अस्पताल से एक घायल व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना आई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि विकास के जिस्म पर चाकू घोंपने के गहरे घाव थे. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान पीड़ित के भाई मिथिलेश साहू ने खुलासा किया कि वे रामपुरा के लॉरेंस रोड स्थित बैटरी स्मार्ट स्टेशन पर काम करते थे. 2 जुलाई की रात करीब 11.50 बजे रोशन नाम से पंजीकृत बैटरी स्मार्ट आईडी का इस्तेमाल करने वाला एक व्यक्ति बैटरी बदलने के लिए स्टेशन आया था. बाद में उसकी पहचान वजीरपुर निवासी नवीन (32) के रूप में हुई.

मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि नवीन स्टेशन के पास धूम्रपान करने लगा और जब विकास ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई और नवीन चला गया. पुलिस ने बताया कि नवीन कुछ ही देर में अपने चार-पांच साथियों के साथ वापस लौटा और विकास की पिटाई कर दी. 

Advertisement

मारपीट के दौरान हमलावरों में से एक ने विकास पर चाकू से वार कर दिया. मिथिलेश और पड़ोसी संजय ने विकास को अस्पताल पहुंचाया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई. 

सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ-साथ ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन (32), उसकी पत्नी मनीषा (24), चिराग (20) के रूप में हुई है और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है. शेष संदिग्धों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement