Munger: सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई थी हत्या

मुंगेर में सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी, शव के पास से चाकू भी बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement
मुंगेर में सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिला (फोटो आजतक) मुंगेर में सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिला (फोटो आजतक)

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • शव के पास से चाकू भी बरामद हुआ
  • प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का शक

मुंगेर में सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी, शव के पास से चाकू भी बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं हत्या की खबर मिलते ही युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक के परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कह रहे हैं. 

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

दरअसल, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज-असरगंज मार्ग पर शुक्रवार सुबह झाड़ी में एक युवक का शव देख लोग दहशत में आ गए. उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी.

तत्काल ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक की पहचान असरगंज निवासी स्वर्गीय नरेश साह के 18 साल के बेटे कुंदन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से एक चाक़ू भी बरामद किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, इस मामले में एसपी मानव जीत सिंह ने बताया कि गला रेतकर एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस द्वारा शव की पहचान की जा चुकी है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement