मां की लाश के साथ 6 महीने तक रही बेटी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

Daughter Lived With Mother Corpse: महिला ने पैसों के लिए ऐसी हरकत की, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. अपनी मां की मौत के बाद महिला ने शव का अंतिम संस्कार ही नहीं किया. वो महीनों तक घर में ही मां की लाश के साथ रहती रही.

Advertisement
सांकेतिक फोटो/Getty सांकेतिक फोटो/Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • मां के शव के साथ रही बेटी
  • पैसों के लालच में किया घिनौना काम
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेरिका में एक महिला ने पैसों के लिए ऐसी हरकत की, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. अपनी मां की मौत के बाद महिला ने शव का अंतिम संस्कार ही नहीं किया. वो महीनों तक घर में ही मां की लाश के साथ (Lived With Dead Body) रहती रही. इस दौरान पूरी लाश सड़ गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, 54 वर्षीय महिला का नाम किम्बर्ले हेलर (Kimberly Heller) है. हेलर ने अपनी मां की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के बजाय उनकी लाश (Mother Dead Body) को महीनों तक घर में रखा. ताकि उसे मां से जुड़े हुए फायदे मिलते रहें.

मुर्दा को बनाए रखा 'जिंदा' 

हेलर अपनी बुजुर्ग मां की पेंशन, बीमा की रकम और सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाना चाहती थी. इसीलिए उसने मां की मौत के बाद भी उन्हें 'जिंदा' बनाए रखा. वह करीब 6 महीने से लाश के साथ रह रही थी. इस दौरान लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. 

ऐसे खुली पोल 

पुलिस विभाग ने बताया कि हेलर की मां की मौत मई में हो गई थी. लेकिन बीते 18 नवंबर को हेलर को गिरफ्तार किया गया. इतनों दिनों तक वह अपनी मां की लाश घर में ही छिपाए हुए थी और किसी को भी अपने घर आने नहीं देती थी. लेकिन जब महीनों तक लोगों ने हेलर की मां को नहीं देखा तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. 

Advertisement

पुलिस ने हेलर के घर में ज़बरदस्ती जाकर सड़ी हुई लाश बरामद की. हालांकि, जांच में पता चला कि महिला की मौत तो प्राकृतिक कारणों से ही हुई थी, लेकिन मृतक से जुड़े आर्थिक फायदे के लिए बेटी ने मौत की बात सार्वजनिक नहीं की. फिलहाल अब हेलर जांच के शिकंजे में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement