बिहारः दरभंगा एयरपोर्ट पर मैगजीन और कारतूस के साथ मुंबई जा रहा शख्स गिरफ्तार, कई फर्जी दस्तावेज मिले

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्स को मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके पास कई फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं. सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

aajtak.in

  • दरभंगा,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे (Darbhanga Airport) पर रविवार को मुंबई जा रहे एक व्यक्ति के बैग से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन जब्त की गई. दरभंगा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के मुताबिक, यात्री का नाम कमालुद्दीन है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.

संदिग्ध यात्री की पहचान मोतिहारी जिले के ढाका के रहने वाले कमालुद्दीन के रूप में की गई है. वह शनिवार को मोतिहारी से दरभंगा आया था. दरभंगा से मुंबई जाने के क्रम में स्कैनिंग के दौरान हवाई अड्डे पर उसकी बैग के अंदर गोली दिखाई पड़ी. इसके बाद हवाई अड्डा के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले कर दिया.

Advertisement

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदर थाने को सौंप दिया. जहां SDPO सदर ने घंटों तक उससे पूछताछ की. वहीं, SDPO सदर अमित कुमार बताया कि मो. कमालुद्दीन के पास से एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इसके साथ ही उसके पास से कई तरह के फर्जी आई कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

कई तरह के कार्ड मिले, पुलिस कर रही जांच

SDPO ने बताया कि कमालुद्दीन के पास से प्रेस कार्ड के साथ ही मानवाधिकार के कार्ड सहित कई प्रकार के पहचान पत्र मिले हैं, जिनकी तहकीकात की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि कारतूस और मैगजीन 9 एमएम पिस्टल के हैं.

कमालुद्दीन ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उसका नाम उसके पैतृक जिले पूर्वी चंपारण में दो पुलिस मामलों में शामिल है, जहां से उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement