बंधक बनाया, चप्पल पर थूक चटाया, पेशाब पिलाई... कानपुर में नाबालिग लड़के संग हैवानियत

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी इलाके में एक नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां तीन युवकों ने नाबालिग को फोन करके बुलाया. उसे कार में बैठाकर अपने कमरे पर ले गए. वहां उसके पैसे छीनकर उससे बेरहमी से मारपीट की गई.

Advertisement
नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात. नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात.

रंजय सिंह

  • ,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी इलाके में एक नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां तीन युवकों ने नाबालिग को फोन करके बुलाया. उसे कार में बैठाकर अपने कमरे पर ले गए. वहां उसके पैसे छीनकर उससे बेरहमी से मारपीट की गई.

आरोपियों ने पहले उसे पीटा, फिर चप्पल पर थूक कर चटवाया. इतना ही नहीं एक आरोपी ने नाबालिग को नंगा कर पेशाब पिलाया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कानपुर के डीसीपी (साउथ) डीके चौधरी ने बताया कि ये घटना 25 जून की है. इसका वीडियो 28 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तीनों आरोपियों के नाम दीपक पाल, शांतनु और डीके हैं. उनको खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पीड़ित लड़के ने बताया कि दीपक ने उसे फोन करके पार्क के पास बुलाया था. उसने कहा था कि उसे घर से निकाल दिया गया है. वो अकेला है. जब लड़का वहां पहुंचा, तो वो अपने दो साथियों के साथ मौजूद था. 

घिनौनी करतूत का वीडियो बना वायरल किया

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाया. उसे कमरे पर ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसकी जेब से रखे 6000 रुपए भी छीन लिए. इसके बाद चप्पल पर थूककर उसे जबरन चटवाया गया. ये तीनों लड़के उसे पहले से परेशान करते थे.

Advertisement

आए दिन वसूली के लिए दबाव बनाते थे. पैसे न देने पर मारते थे. इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घिनौनी करतूत का वीडियो बनाकर पीड़ित को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

कानपुर में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी 3 घटनाएं

कानपुर में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जिसमें किसी नाबालिग लड़के या छात्र को बंधक बनाकर इस तरह से प्रताड़ित किया गया. पिछले साल कानपुर के ही काकादेव के इटावा इलाके का एक छात्र जबरन गेम खेलने के बहाने बुलाया गया.

उससे पैसे की मांग की गई और जब उसने इंकार किया, तो उसे बिल्डिंग मशीन से जलाया गया. उसके प्राइवेट पार्ट में पत्थर बांधकर लटकाया गया. उस मामले में भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह से ज्यादा आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया था.

नंगा करके पीटा, फिर पेशाब पिलाने की कोशिश

इसके बाद कल्याणपुर में एक इंजीनियरिंग छात्र को रास्ते से उठा लिया गया. नंगा करके पीटा गया. पेशाब पिलाने की कोशिश की गई. उसे नंगा कर ही सड़क पर दौड़ाया गया. उस घटना के वीडियो ने भी पूरे शहर को झकझोर दिया था.

Advertisement

डीसीपी ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस का यह भी दावा है कि वो सख्ती से ऐसे मामलों से निपट रही है. लेकिन लगातार सामने आ रहे ऐसे वीभत्स वारदातों ने कानपुर की छवि को कलंकित कर दिया है. लोग इसे लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement