बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कोचिंग संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इससे दहशत का माहौल पैदा हो गया.
गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक त्रिवेदी को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है. इलाके में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला है.
पिता ने कहा- बेटे की किसी से नहीं है दुश्मनी
इस मामले मे डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि एक कोचिंग संचालक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी भी नहीं है. ऐसे उनके बेटे को क्यों गोली मारी गई. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है.
अभिषेक नरौली में कोचिंग चला रहे थे. इससे पहले वह शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा में कोचिंग चलाते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक नरौली स्थित कोचिंग संस्थान में दूसरी मंजिल पर बच्चों को पढ़ा रहे थे.
कई पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस
पुलिस का कहना है कि मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. कई पहलुओं पर जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.
मणिभूषण शर्मा