Muzaffarpur: कोचिंग संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर में एक कोचिंग संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इलाके में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कोचिंग संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इससे दहशत का माहौल पैदा हो गया.

गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक त्रिवेदी को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है. इलाके में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला है.  

पिता ने कहा- बेटे की किसी से नहीं है दुश्मनी 

इस मामले मे डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि एक कोचिंग संचालक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी भी नहीं है. ऐसे उनके बेटे को क्यों गोली मारी गई. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है. 

अभिषेक नरौली में कोचिंग चला रहे थे. इससे पहले वह शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा में कोचिंग चलाते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक नरौली स्थित कोचिंग संस्थान में दूसरी मंजिल पर बच्चों को पढ़ा रहे थे.

Advertisement

कई पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस 

पुलिस का कहना है कि मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. कई पहलुओं पर जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement