हरियाणा: अंडे खाने पर विवाद के बाद हत्या! 10वीं के छात्र पर चाकू से 10 वार

हरियाणा के फतेहाबाद में 10 वीं के छात्र की हत्या हुई है. भाई ने आरोप लगाया क‍ि कुछ द‍िन पहले अंडे खाने को लेकर एक शख्स से व‍िवाद हुआ था, उसी ने भाई की हत्या की है.

Advertisement
Representaive image Representaive image

aajtak.in

  • फतेहाबाद ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या
  • भाई ने लगाया एक शख्स पर आरोप

हर‍ियाणा के फतेहाबाद से एक सनसनीखेज खबर आई है. जहां मंगलवार देर शाम पायनियर स्कूल के पास एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक 19 साल का था, जो दसवीं कक्षा का छात्र था. युवक की पहचान हंस कॉलोनी निवासी सुखदेव उर्फ सुखी के रूप में हुई.

मृतक के शव को पुलिस नागरिक अस्पताल लेकर आई और परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज के अनुसार युवक को पेट के नीचे 10 से ज्यादा बार चाकू मारा गया था. वहीं परिजनों ने कॉलोनी के ही एक अन्य युवक पर हत्या का संदेह प्रकट किया है. शहर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

कुछ द‍िन पहले अंडे खाने को लेकर हुआ था व‍िवाद 
 

मृतक सुखदेव के भाई रामनिवास ने बताया कि घटना से 10 मिनट पहले ही सुखदेव घर से निकला और बाद में उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है. इसके बाद अब वे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे हैं. रामनिवास ने बताया कि उसके भाई का कुछ दिन पहले ही अंडे खाने को लेकर पाली नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था. उन्हें शक है कि पाली ने ही उनके भाई की हत्या की है.
 
वहीं, मौके पर मौजूद फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है.

Advertisement

इनपुट: फतेहाबाद से ज‍ितेंद्र मोगा की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement