'चोरी करके अच्छा लगा लेकिन...' चोर की बातें सुन SP ने लगाए ठहाके, Video

दुर्ग जिले में इन दिनों चोरों के कबूलनामे का एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. चोरी के खुलासे के दौरान एसपी ने सभी से पूछताछ की. इसमें आरोपियों ने इतनी बेबाकी और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, मानों उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा न हो. एक दानवीर चोर की बातें सुनकर एसपी व मौजूद अन्य पुलिसवाले हैरान रह गए.

Advertisement
दुर्ग जिले में चोरों का कबूलनामा दुर्ग जिले में चोरों का कबूलनामा

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरों की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. कबूलनामे में एक चोर ने दानवीरता की जो दास्तां सुनाई, उससे एसपी साहब भी हैरान रह गए. इस दौरान वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए. एसपी के सवालों और चोरों के जवाबों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले चोरी करने में अच्छा लगा

पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रात में चोरी करने वाले एक गिरोह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. इस दौरान पूछताछ में एक चोर ने बताया कि ढाई लाख की चोरी में उसको दस हजार रुपये मिले थे. पहले चोरी करने में अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ. इस पर चोरी की रकम गाय, कुत्तों और सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल व खाने में खर्च कर दी. चोर का ये जवाब सुनकर पुलिस अधिकारी हंस पड़े.

Advertisement

शराब को हाथ तक नहीं लगाता

एक अन्य चोर ने बताया कि वो गांजे का नशा करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. वहीं, दूसरे ने बताया कि उसने चोरी की रकम से जुआ खेल डाला. वह भिलाई के ललित कबाड़ी के यहां रहता है. वहां चोरी का माल खुलेआम खरीदा जाता है. उसने ये भी बताया कि वह शराब को हाथ तक नहीं लगाता लेकिन 50 रुपये का गांजा और 7 रुपये की बीड़ी रोज पीता है. 

गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस ने इंदिरानगर शीतला मंदिर सुपेला निवासी शाहिल खान उर्फ गब्बर (18 वर्ष), महेश यादव (18 साल) पंचराम मीर्जा गली, नहर पार रावण भाठा सुपेला निवासी गुलाम खान (23 साल), शीतला मंदिर सुपेला निवासी सोनू उर्फ तुकेश्वर उर्फ डोकरा (19 साल) और एक नाबालिग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवरात खरीदने व बिकवाने वाले बाजार तरिया खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा (27 साल) साल्हेखुर्द धमधा निवासी गेंदराम जंघेल (26 साल) और सोनारपारा खैरागढ़ निवासी मानस जेना (43 साल) को गिरफ्तार किया है.

चोरों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इन सभी को सुधार कर मुख्यधारा में जोड़ा जाए. ताकि समाज में अमन-चैन हो सके. समाज को भी चाहिए कि उन्हें सुधारने की कोशिश करे. दुर्ग पुलिस लगातार संवाद कर अपराधियों की काउसलिंग कर समाज से क्राइम खत्म करने की कोशिश कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement