Railway Group D Bharti और अग्निवीर योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,

आगरा एसटीएफ ने 9 ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को अग्निवीर योजना और रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने इनके पास गिरोह के कब्जे से लैपटॉप, 11 महंगे मोबाइल फोन, 10 ATM कार्ड,  4 आधार कार्ड,  7 पैन कार्ड,  2 ड्राइविंग लाइसेंस,  3 लाख रुपये और लग्जरी क्रेटा कार बरामद किए हैं.

Advertisement
ठगी के आरोप में 9 गिरफ्तार (फोटो-आजतक) ठगी के आरोप में 9 गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एसटीएफ ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अग्निवीर और रेलवे ग्रुप डी में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल रहा था. यह लोग फर्जी दस्तावेज दिखाकर रुपये लेते फिर सभी साक्ष्य मिटा देते. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक कितने लोगों इनके झांसे में फंस चुके हैं. 

Advertisement

एसटीएफ टीम ने प्रेम ग्रीन, पीजी होमस्टे में छापेमारी कर जितेंद्र , प्रभात शर्मा, युसुफ, संतोष, धर्म सिंह, अनिल, सुल्तान, सोनू और पवन चौधरी को गिरफ्तार किया है. ठगी का काला कारोबार कर सभी ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार लिया था. सभी के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवाओं को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग रहा था.  

जानकारी के मुताबिक,गिरोह के हर सदस्य का काम बंटा हुआ था और रुपयों को आपस में बराबर बांटा जाता था. गिरोह का सदस्य जीतेंद्र  लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए  Blue Stactks App Player का इस्तेमाल कर रहा था.  इस ऐप में कई एप्लीकेशन और फर्जी जानकारियों से लोगों को भ्रम में डाला जाता था. भरोसे में लेने के बाद उनसे रुपये वसूले जाते और गायब हो जाते. यह गैंग लंबे समय से इन वारतादों को अंजाम दे रहा था.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अग्निवीर योजना और रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के नाम पर लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी की है. यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट ने गिरोह के कब्जे से लैपटॉप, 11 महंगे मोबाइल फोन,  16 बुलावा पत्र,  6  दोपहिया वाहन, 10 एटीएम कार्ड,  4 आधार कार्ड,  7 पैन कार्ड,  2 ड्राइविंग लाइसेंस,  3 लाख रुपये और लग्जरी क्रेटा कार बरामद की है. पुलिस को इनसे और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement