दिल्ली: एक ही इलाका, एक ही वक्त और एक ही कार बार-बार चोरी... मालिक हैरान, पुलिस परेशान

आरती खन्ना ने कार चोरी होने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करा दी है और दिल्ली पुलिस के अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन एक बात आप भी समझ से परे है कि चोर एक ही तारीख में एक ही कार को क्यों निशाना बना रहे हैं? क्या इसके पीछे कोई खास वजह है?

Advertisement
सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद. सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद.

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • पुलिस भी हैरान और कार मालिक भी परेशान
  • दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की है वारदात

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कार चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक ही इलाके में, एक ही वक्त में, एक ही दिन, एक ही कार की चोरी हो जाती है. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चोरी हुई कार की मालकिन आरती खन्ना हैं. आरती खुद इस बात से हैरान हैं कि आखिर उनकी ही कार को चोर बार-बार निशाना क्यों बना रहे हैं और क्या सिर्फ एक ही तारीख और समय पर चोरी की वारदात को अंजाम क्यों दे रहे हैं?

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज 10 जनवरी 2021 का है. फुटेज में दिख रहा है कि सुबह 4 बजकर 49 मिनट और 40 सेकंड पर एक स्लेटी रंग की कार पार्किंग में खड़ी तीन कारों के सामने आकर खड़ी हो जाती है. थोड़ी देर बाद यहां से यह कार आगे की तरफ बढ़ जाती है. इसके पीछे एक दूसरी कार निकल पड़ती है. यानी स्लेटी रंग की कार में चोर आए थे जो दूसरी कार को चुराकर ले जाते हैं. 

कार की मालकिन आरती खन्ना.

एक अन्य सीसीटीवी फुटेज 9 जनवरी 2022 का है. रात 2 बजकर 59 मिनट पर एक सफेद रंग की कार दिखती है. इस कार से कुछ लोग नीचे उतरते हैं. ये ठीक उसी तरह कार की ओर बढ़ते हैं जिस तरह 10 जनवरी 2021 को कार चोरी करने के लिए गए थे. करीब 3:02 पर यह कार सवार दूसरी कार अपने साथ लेकर वहां से फरार हो जाते हैं. 

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी यह एक ही कार है जो चोरों ने दोबारा चोरी की है. पहली बार जब 10 जनवरी 2021 को यह कार चोरी हुई थी तो दिल्ली पुलिस ने इस कार को एक महीने बाद ही बरामद कर लिया था. इतना ही नहीं इस कार के साथ पुलिस ने और भी कई चोरी की गाड़ियां बरामद की थी. अब ठीक है एक साल बाद उसी जगह से उसी तारीख के एक दिन पहले चोरों ने उसी अंदाज में दोबारा उसी कार को निशाना बनाया है.

आरती खन्ना ने कार चोरी होने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करा दी है और दिल्ली पुलिस के अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन एक बात आप भी समझ से परे है कि चोर एक ही तारीख में एक ही कार को क्यों निशाना बना रहे हैं? क्या इसके पीछे कोई खास वजह है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement