गया: खेत में पेड़ से लटकी हुई मिली अज्ञात युवती की लाश, गांव में मची सनसनी

बिहार के गया में एक अज्ञात युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली जिसे देखकर पूरे गांव में सनसनी मच गई. लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवती की हत्या हुई है या ये आत्महत्या है इसकी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी.

Advertisement
गया में मिली युवती की लाश गया में मिली युवती की लाश

बिमलेन्दु चैतन्य

  • गया,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

बिहार के गया में एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना कोठी थाना क्षेत्र के रोंघा गांव की है जहां अज्ञात युवती का शव मिला है.

शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. 

हालांकि आसपास के ग्रामीणों के अनुसार युवती की हत्या के बाद उसे पेड़ पर फंदे से लटका दिया. हालांकि अभी तक पुलिस हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं कर पाई है. जानकारी के अनुसार रोंघा गांव में कुछ किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक अज्ञात युवती का शव को पेड़ से झूलता हुआ देखा.

Advertisement

वहीं इस संबंध में कोठी थाना के एसआई सभापति चौधरी ने बताया कि अज्ञात युवती का शव रोंघा गांव स्थित सेलनाहा आहर से मिला है. मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि ये हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement