Boby Katariya हुआ अंडरग्राउंड, मोबाइल किया बंद, लुकआउट सर्कुलर जारी

SpiceJet विमान में सिगरेट पीने के मामले में फरार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बॉबी कटारिया अपना मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गया है. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी के बचने के लिए उसने ऐसा किया है, लेकिन जल्द उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement
बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड. (Photo: Instagram) बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड. (Photo: Instagram)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज की थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह फ्लाइट में सिगरेट पीता नजर आ रहा था. इस मामले में स्पाइस जेट की ओर से शिकायत दी गई थी. दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड कर रही है.

Advertisement

अब पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बॉबी कटारिया के कई ठिकानों पर रेड की गई है, लेकिन वह मोबाइल बंद करके अंडरग्राउंड हो गया है, लेकिन बॉबी कटारिया को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है.

जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को स्पाइस जेट की ओर से जसबीर सिंह ने IGI एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन में बॉबी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके साथ ही सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के लिए बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था.

21 जनवरी को स्पाइस जेट में की थी यात्रा

स्पाइस जेट की ओर से शिकायत में कहा गया था कि बॉबी कटारिया ने 21 जनवरी को स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-706 से यात्रा की थी. इसमें बॉबी ने स्मोकिंग करने के बाद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. इसमें वह लाइटर जलाकर सिगरेट पीता दिखाई दिया था.

Advertisement

वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया ने इस मामले में अपनी सफाई दी थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को बॉबी ने अपनी अपकमिंग बायोपिक फिल्म का हिस्सा बताया था, इसके साथ ही कहा था कि यह वीडियो साल 2019 में दुबई एयरपोर्ट पर शूट किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement