'BJP MLA के भाई से जान का खतरा, कर दिया जाए ट्रांसफर', DM से बोले नगर पालिका के EO

UP News: बदायूं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने बीजेपी विधायक के भाई पर गाली-गलौज का आरोप लगाया है. अधिशासी अधिकारी ने डीएम से मामले की शिकायत की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • BJP MLA के भाई पर लगा बदसूलकी का आरोप
  • ईओ ने डीएम को चिट्ठी लिख कर की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में नगर पालिका दातागंज के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सुनील कुमार सरोज ने दातागंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक राजीव कुमार सिंह के भाई एडवोकेट विनय कुमार सिंह पर गाली-गलौज देने और बदसलूकी का आरोप लगाया है. ईओ ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी (डीएम) से की है. इस पर डीएम ने एडीएम को पूरे प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है. 

Advertisement

नगर पालिका के ईओ अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने यह शिकायत छह अप्रैल को डीएम दीपा रंजन को भेजी थी. जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार का भ्रमण कार्यक्रम छह अप्रैल को था  और वह जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में व्यवस्थाएं दुरुस्त करा रहे थे.

शिकायत के मुताबिक इस दौरान बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह का फोन उनके मोबाइल पर आया और गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों के बारे में जानकारी मांगी. ईओ ने बताया कि उन्होंने पूरी जानकारी उनके दे दी. शिकायत में यह भी जिक्र है कि कुछ देर बाद विनय कुमार सिंह खुद गेस्ट हाउस आ धमके और निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए ईओ के साथ गाली-गलौज कर दी जिससे वह मानसिक तौर पर आहत हुए हैं.

Advertisement

साथ ही ईओ सुनील कुमार सरोज ने बीजेपी विधायक के भाई विनय कुमार सिंह से जानमाल का खतरा भी बताया है. उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है कि अब वह दातागंज में रह कर काम करने में अक्षम हैं, और अपना तबादला चाहते हैं. जब तक तबादला ना हो जाए तो उन्हें कहीं और अटैच कर दिया जाए.

‘जांच के बाद होगी कार्रवाई’

वहीं, बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि मामले की शिकायत मिली थी. उसे जांच के लिए एडीएम प्रशासन को सौंपा है. दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement