बिहार: पत्नी पर तलाक का दबाव बना रहा था पति, नहीं मानने पर वायरल कर दीं अश्लील तस्वीरें

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक (Divorce) लेने के लिए उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

Advertisement
मामला आरा के नवादा थाना क्षेत्र का है. मामला आरा के नवादा थाना क्षेत्र का है.

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • महिला के भाई ने दर्ज कराई शिकायत
  • पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ा
  • दो साल पहले हुआ था विवाह

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक (Divorce) लेने के लिए उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी बरामद किया है जिससे आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार आरोपी पति कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनबिला कॉलोनी वार्ड नम्बर-9 मुहल्ला का निवासी सरफराज उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है.जो जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है. वहीं इसे लेकर पीड़ित महिला के भाई ने नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरा के नवादा थाना इलाके की एक युवती की शादी तीन साल पहले 22 अक्टूबर 2019 को कोईवलर निवासी मोहम्मद सरफराज उर्फ गुड्डू के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ सही चल रहा था. इसके बाद अचानक आरोपी सरफराज उर्फ गुड्डू अपनी पत्नी पर तलाक लेने का दबाव बनाने लगा और उसे प्रताड़ित करने लगा. जब पत्नी इस बात पर राजी नहीं हुई तो आरोपी पति पत्नी अश्लील तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा.जब इस बात का पता पत्नी को लगा तो उसके होश उड़ गए और उसने आपबीती अपने मायके वालों से बताई.

इसपर भी क्लिक करें- यूपी में सामने आया 'रिवर्स लव जिहाद' का मामला, लड़के ने धर्म छुपाकर किया निकाह, ऐसे खुली पोल

जिसके बाद पीड़िता के भाई ने आरा के नवादा थाने में सरफराज उर्फ गुड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़ित महिला के भाई का आरोप है कि सरफराज उसकी बहन को प्रताड़ित करता है और तलाक लेने के लिए दबाव बनाता है. उसने यह भी धमकी दी थी कि उसके पास और भी अश्लील फोटो हैं. इसलिए बहन को बोलो कि कोर्ट में जाकर उसे तलाक दे दे. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement