3 संदिग्ध, एक ऑटो और ड्रम में महिला की लाश... बेंगलुरु में तीन महीने में दूसरी घटना

4 जनवरी को बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रम में बंद एक महिला की लाश मिली थी. इस केस की जांच अभी चल ही रही थी कि सोमवार को एक बार फिर ड्रम में बंद महिला की लाश पुलिस को इसी तरह ब्यपनहल्ली रेलवे स्टेशन से मिली. सीसीटीवी फुटेज में ऑटो सवार तीन संदिग्ध युवक उस ड्रम को रेलवे स्टेशन के बाहर फेंकते दिखाई दिए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रम में बंद एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. तीन महीने में यह दूसरी घटना है जब रेलवे स्टेशन के बाहर किसी ने ड्रम में महिला का शव डालकर फेंका है. मामला ब्यपनहल्ली रेलवे स्टेशन का है. पुलिस ने सूचना मिलते ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र 31 से 35 साल के बीच है. फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जिसमें ऑटो सवार तीन संदिग्ध युवकों को रेलवे स्टेशन के बाहर उस ड्रम को फेंकते हुए देखा गया.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस संदिग्ध युवकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें, इससे पहले चार जनवरी को भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. इसी तरह यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस को ड्रम मिला था, जिसमें महिला की लाश थी. जांच में बस इतना पता चल पाया कि शव मछलीपट्टनम से लाकर यहां फेंका गया. इसके अलावा उस केस में भी अभी जांच जारी है.

Advertisement

पहला मामला अभी सुलझा नहीं कि ड्रम में बंद दूसरा शव पुलिस को मिला है. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement