कर्नाटक के बेंगलुरु में रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रम में बंद एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. तीन महीने में यह दूसरी घटना है जब रेलवे स्टेशन के बाहर किसी ने ड्रम में महिला का शव डालकर फेंका है. मामला ब्यपनहल्ली रेलवे स्टेशन का है. पुलिस ने सूचना मिलते ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र 31 से 35 साल के बीच है. फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जिसमें ऑटो सवार तीन संदिग्ध युवकों को रेलवे स्टेशन के बाहर उस ड्रम को फेंकते हुए देखा गया.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस संदिग्ध युवकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें, इससे पहले चार जनवरी को भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. इसी तरह यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस को ड्रम मिला था, जिसमें महिला की लाश थी. जांच में बस इतना पता चल पाया कि शव मछलीपट्टनम से लाकर यहां फेंका गया. इसके अलावा उस केस में भी अभी जांच जारी है.
पहला मामला अभी सुलझा नहीं कि ड्रम में बंद दूसरा शव पुलिस को मिला है. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा.
सगाय राज