Bihar: चोरी की बाइक बरामद कर ले जा रही थी पुलिस, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल

बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि पुलिस चोरी की बाइक बरामद कर ले जा रही थी, उसी दौरान फायरिंग की गई. इससे चौक पर खड़े दो लड़के गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग. (Representational image) बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग. (Representational image)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

बिहार के बेगूसराय में चोरी की बाइक मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे चौक पर खड़े दो युवक गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है. यहां 11वीं के छात्र को पैर में और एक अन्य किशोर को पेट में गोली लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर बलिया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement

तुलसीपुर टोल बांध के समीप चोरी की बाइक होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद टाइगर मोबाइल के 2 जवान तुलसीपुर ढाला पर पहुंचे और चोरी की बाइक को लेकर चलने लगे. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

अधिकारियों ने नहीं की जवाबी फायरिंग की पुष्टि

बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. बदमाशों की गोली से दो लड़के घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ढाला पर घटना से पहले काली पूजा का विसर्जन हो रहा था. इस वजह से काफी संख्या में लोग मौजूद थे. 

जब बदमाशों ने फायरिंग की तो 2 लोगों को गोली लग गई. बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग किए जाने की बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement