'रात हो गई है, नहीं देंगे पेट्रोल', तेल भरवाने को लेकर हुई बहस, कर्मचारी ने कारोबारी को मार दी गोली

बरेली के फरीदपुर में देर रात तेल भरवाने पेट्रोल पंप उतरे कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ये बोलकर तेल भरने से इनकार कर दिया था कि बहुत रात हो गई है. इस समय हम तेल नहीं भरते. इसी बात को लेकर कारोबारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक कर्मचारी ने कारोबारी को गोली मार दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

बरेली के फरीदपुर में लखनऊ के कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बात सिर्फ इतनी थी कि कारोबारी अरविंद त्रिवेदी रात को घर लौटते समय पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा था. लेकिन रात ज्यादा होने का बहाना बनाकर कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से साफ इनकार कर दिया. कारोबारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच इसे लेकर बहस शुरू हो गई.

Advertisement

फिर भी जब पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तेल नहीं भरा तो गुस्से में आकर कारोबारी ने उनकी शिकायत करने के लिए रजिस्टर मांगा. जब कारोबारी को रजिस्टर नहीं दिया गया तो बहस और बढ़ गई. इसी बीच पीछे से एक सेल्समैन ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर दोनों ने आरोपियों ने मिलकर कारोबारी की कार पर पेट्रोल छिड़का और जलाने की कोशिश की. लेकिन उन्हें माचिस नहीं मिली जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक, अरविंद अपने एक दोस्त और ड्राइवर के साथ पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचा था. गोलीबारी की घटना के बाद उन दोनों ने ही पुलिस को सूचना दी. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

अपने घर लौट रहे थे अरविंद त्रिवेदी
अरविंद मुरादाबाद से अपने घर लौट रहे थे. कार उनका ड्राइवर शिवम चला रहा था. साथ ही दूसरी कार में उनके रिटायर पीसीएस मित्र विपिन श्रीवास्तव भी सवार थे. शिवम ने बताया कि रास्ते में पेट्रोल भरवाने के लिए अरविंद ने गाड़ी रुकवाई. वहां दो पेट्रोल पंप कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तेल भरने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि रात के 11 बज गए हैं और हम तेल नहीं भरेंगे. फिर बहस शुरू हुई. अरविंद ने उनकी शिकायत लिखने के लिए रजिस्टर मांगा तो गुस्से में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने अरविंद को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.

'हमें भी जला देते दोनों आरोपी'
बाद में वे लोग हमारी गाड़ियों की तरफ बढ़े और आग लगाने के इरादे से पेट्रोल छिड़का. साथ ही हम दोनों पर भी पेट्रोल छिड़क दिया. फिर दोनों माचिस ढूंढने लगे. लेकिन उन्हें माचिस नहीं मिली तो वे लोग वहां से फरार हो गए. शिवम वे कहा कि अगर उन्हें माचिस मिल जाती तो वे दोनों कारों के साथ-साथ हमें भी जलाकर मार डालते.

परिवार में मचा कोहराम
वहीं, कारोबारी अरविंद की हत्या की बात सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार में एक तरफ दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी चल रही थी तो दूसरी ओर बेटे की मौत की खबर ने मां स्वर्ण लता त्रिवेदी को तोड़ कर रख दिया है. घटनास्थल पर पहुंची मां बार-बार अपने बेटे को याद कर बिलख-बिलख कर रो रही थी. परिवार की सारी खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement