असम पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर बांग्लादेश से बाहर के एक संगठन से जुड़ने का आरोप है जिसका रिश्ता अल-कायदा से है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने असम के हाउली, बारपेटा और कलगछिया इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.
अभी तक की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से सैफ-उल इस्लाम उर्फ हारुन राशिद बांग्लादेश का नागरिक है और अवैध रूप से भारत में घुसकर ढकलियापारा मस्जिद में शिक्षक के पद पर कार्यरत था.
इसके अलावा अन्य चार आरोपियों की पहचान खैरूल इल्लाम (27), बादशाह सुलैमान (28) , नौशाद अली (40) और तैमुर रहमान खान (54) के रूप में हुई है.
क्या था इनका इरादा?
बताया जा रहा है कि सैफ-उल इस्लाम ने ही इन चारों को अंसारूल्ला बांगला टीम (ABT) नामक संगठन से जोड़ा. इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया. उसका इरादा बारपेटा जिला को जेहादी गतिविधियों का अड्डा बनाना था. साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों को भी अंजाम देने का मंसूबा था.
आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गए हैं. सभी आरोपी कथित रूप से आतंकी संगठन अल कायदा से संबंध रखने वाले बांगलादेश के एक संगठन से जुड़े हैं.
इंद्रजीत कुंडू