Video: एक सेकंड की देरी से बची रिक्शा चालक की जान, रेलवे ट्रैक पर कर रहा था ये हरकत

अलीगढ़ में रेलवे फाटक बंद होने पर भी एक रिक्शा चालक रेलवे ट्रैक पार करने लगा. तभी वहां से तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी और रिक्शा उसकी चपेट में आ गया. हालांकि, रिक्शा चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक रिक्शा ट्रेन की चपेट में आते हुए CCTV में कैद हो गया. गनीमत रही कि रिक्शा चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि इस हादसे के लिए रिक्शा चालक खुद ही जिम्मेदार था.

ट्रेन के वहां से गुजरने का समय हो गया था. इसके चलते रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया था. फिर भी रिक्शा चालक वहां से पटरी पार करके जाने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक जैसे ही पटरी के पास पास पहुंचता है, वैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरती है. 

Advertisement

इस दौरान रिक्शा ट्रेन की चपेट में आ जाता है. हालांकि, चालक कूदकर अपनी जान बचा लेता है. अगर कुछ सेकेंड की भी देरी हो जाती, तो उसकी भी जान जा सकती थी. आरपीएफ को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अमित चौधरी ने बताया रेलवे स्टेशन के नजदीक जब गेट नंबर- 110 बंद था. सीमा फाटक की तरफ से एक रिक्शा चालक जल्दबाजी में अपने रिक्शे को बूम के नीचे से निकालकर ट्रैक पार करने लगा.

इसी दौरान अप लाइन में आ रही बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में उसका रिक्शा आ गया. हादसे में रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि, उसे कुछ गंभीर चोटें जरूर आई हैं. रिक्शा चालक को हमने गिरफ्तार कर लिया है.

'यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं'
न्यूज एजेंसी ANI ने भी इसका वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आंख वाला अंधा ऐसे लोगों को ही कहा जाता है.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''आदमी खुद ही मरने पर अमादा हो, तो कोई क्या ही कर सकता है?''

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा, ''रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे पुलिस फोर्स को तैनात करना चाहिए.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ऐसे लोग खुद ही अपनी जान के दुश्मन होते हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement