UP: दारोगा ने नशे में पहले युवक को पीटा फिर तान दी सर्विस रिवॉल्वर, जानें पूरा मामला

बलरामुपर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दारोगा ने युवक को पहले बेरहमी से पीटा फिर उस पर अपनी सर्विस पिस्तौल तान दी. इस घटना के बाद युवक काफी डर गया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा नशे में था.

Advertisement
दारोगा ने युवक को पीटा और तान दी सर्विस रिवॉल्वर (फोटो ग्रैब- वायरल वीडियो) दारोगा ने युवक को पीटा और तान दी सर्विस रिवॉल्वर (फोटो ग्रैब- वायरल वीडियो)

सुजीत कुमार

  • बलरामपुर ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • दारोगा ने युवक पर तान दी सर्विस रिवॉल्वर
  • बाइक टकराने के बाद दारोगा ने युवक को पीटा

उत्तर प्रदेश के बलरामुपर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर दरोगा ने युवक पर पिस्तौल तान दी. युवक डरा सहमा माफी मांगकर अपनी जान की दुहाई मांग रहा है. लेकिन दरोगा उस पर जोर जबरदस्ती कर रहा है. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.  

जिले की हर्रैया थाने में तैनात दारोगा अरुण गौतम बाइक से पीपल तिराहे से गुजर रहे थे. इसी दौरान  दारोगा की बाइक मोहित कुमार दीक्षित नाम के युवक से टकरा गई. जिसमें दारोगा को चोटें भी आई. गुस्साए दारोगा ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी और उस पर सर्विस रिवाल्वर भी तान दी. 

Advertisement

युवक ने दारोगा को इलाज के पैसे भी दिये. जिसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि दारोगा नशे में था और जिस युवक की बाइक से उसका एक्सीडेंट हुआ वो बंधन बैंक में रिलेशनशिप ऑफिर रिकवरी के पद पर तैनात है. इस घटना के बाद युवक इतना डर गया है कि वो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. 

एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने इसे अनुशासन हीनता मानते हुए दारोगा पर कार्रवाई की बात कही है. इस मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement