ऑनलाइन ऑर्डर पर आई Ice Cream में निकला इंसान की उंगली का टुकड़ा, आधी खा लेने पर शख्स को पता चला

मलाड पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम (Yummo ice cream) कंपनी  के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है.  साथ ही आइसक्रीम में मिले मानव अंग को भी FSL (फोरेंसिक) के पास भेज दिया है. 

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई ,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

मुंबई के मलाड इलाके में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम कोन के अंदर इंसानी उंगली का टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. घबराई हुई आइसक्रीम खरीदने वाले शख्स ने मलाड पुलिस स्टेशन को इस मामले की सूचना दी.

मलाड पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम (Yummo ice cream) कंपनी  के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है.  साथ ही आइसक्रीम में मिले मानव अंग को भी FSL (फोरेंसिक) के पास भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मलाड निवासी डॉक्टर ओरलेम ब्रेंडन सेराओ (27) ने जेप्टो एप के जरिए मंगवाई गई यम्मो आइसक्रीम कंपनी की बटर स्कॉच आइसक्रीम का आधा हिस्सा खा लिया था, लेकिन फिर उसे जीभ पर कुछ अलग सा महसूस हुआ. जब उसने करीब से देखा, तो उसे कोन के अंदर एक इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला. यह देख डॉक्टर के होश उड़ गए. 

सेराओ की बहन ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी और थाने जाकर आइसक्रीम की कोन पुलिस को सौंपी. पुलिस ने भी अपनी शुरुआती जांच में माना कि आइसक्रीम में इंसान की उंगली थी.

पुलिस ने अब उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई थी, उसकी भी तलाशी ली जाएगी. 

Advertisement

Yummo ice cream ने जारी किया बयान

यम्मो आइस क्रीम्स ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार को ग्राहक की शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने मामले में संज्ञान लिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमने थर्ड पार्टी से आइसक्रीम बनवाना बंद कर दिया है. आइसक्रीम के उक्त प्रोडक्ट को गोदामों से हटा दिया गया है और बाजार स्तर पर भी ऐसा ही करने की प्रक्रिया में हैं. 

आगे कहा गया कि प्रोडक्ट की क्वालिटी और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इस मामले का पता चलते ही हम समस्या के निपटारे की ओर बढ़ ही रहे थे कि ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. यम्मो आइस क्रीम्स प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि वह मामले की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement