Mumbai Crime: मुंबई में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद गोली मारकर की खुदकुशी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. यह पूरा मामला घरेलू झगड़े और पारिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. यह पूरा मामला घरेलू झगड़े और पारिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह खौफनाक वारदात वर्ली के सिद्धार्थ नगर स्थित एक रिहायशी इमारत में हुई. रविवार सुबह करीब 6 बजे जब आसपास के लोग सो रहे थे, तब फ्लैट से गोलियों की आवाजें आईं. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया गया. मृतक की पहचान राजमनोहर नामपल्ली (60) और उनकी पत्नी लता नामपल्ली (53) के रूप में हुई है. 

राजमनोहर ने देसी कट्टे (स्थानीय हथियार) से पहले पत्नी पर गोली चलाई और फिर उसी हथियार से खुद को भी गोली मार ली. राजमनोहर अपने बेटे और बहू के साथ फ्लैट में रहते थे. परिवार में पिछले कुछ समय से घरेलू तनाव चल रहा था. पिता और बेटे के बीच आए दिन बहसबाजी होती थी. खासकर शराब के नशे में दोनों अक्सर लड़ते थे. इस दौरान लता अक्सर बेटे का पक्ष लेती थी.

Advertisement

इससे राजमनोहर और अधिक उग्र हो जाता था. शनिवार की रात को भी इसी तरह का एक झगड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि झगड़े के बाद राजमनोहर काफी नाराज था. रविवार सुबह जब सभी सो रहे थे, तब उसने अचानक देसी तमंचा निकाला और अपनी पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार कर अपनी जान दे दी.

गोलियों की आवाज सुनकर घर में सो रहे बेटे और बहू जाग गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर लिया है. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच जारी है. 

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. पड़ोसियों का कहना है कि राजमनोहर अक्सर चुपचाप रहता था, लेकिन जब झगड़े होते थे तो आवाजें बाहर तक सुनाई देती थीं. उन्होंने बताया कि शनिवार को भी घर से बहस और चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement