मेट्रो से मोबाइल चोरी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, पकड़े जाने पर भी ऐसे बच निकलते थे

नोएडा के एडिशनल डिसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक दुकानदार है, जो चोरी के मोबाइल को खरीदकर अलग-अलग पार्ट में बेचता था. ये लोग पकड़े जाने पर भी बच निकलते थे. सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आईएमईआई नंबर की जांच कराने के बाद लोगों को वापस किए जाएंगे फोन. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आईएमईआई नंबर की जांच कराने के बाद लोगों को वापस किए जाएंगे फोन.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बस और मेट्रो में लोगो के जेब से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को 19 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक दुकानदार है, जो चोरी के मोबाइल को खरीदकर अलग-अलग पार्ट में बेचता था. ये लोग मेट्रो और बस में लोगों को धक्का देकर उनकी जेब से मोबाइल निकाल लेते थे. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि एक फोन को कनेक्ट कर लिया गया है. जिसका यह फोन है, उसे जल्द ही वापस कर दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर ट्रेस किया जा रहा है. जिन लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई होगी, उनका पता कर उन्हें फोन लौटाया जाएगा. 

देखें वीडियो... 

बदमाश भीड़-भाड़ में ऐसे अंजाम देते थे वारदात 

ये लोग भीड़-भाड़ में घुसने के बाद यह ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे, जिसकी जेब से आसानी से मोबाइल निकाला जा सके. इनमें से एक चोर उस व्यक्ति को धक्का देकर उसके जेब से मोबाइल निकाल लेता था. उसके बाद दूसरे चोर को दे देता था. वह मोबाइल लेकर मौके से फरार हो जाता था. 

मौके पर पकड़े जाने पर भी इस तरह बच निकलते थे  

अगर पहला चोर पकड़ा भी जाता था, तो तलाशी के दौरान उसके जेब से मोबाइल बरामद नहीं होता था. इसकी वजह से वह बच जाया करता था. इस तरह की घटनाएं लगातार नोएडा बढ़ गई थीं. इस गैंग को धर दबोचने के बाद पुलिस ने फिलहाल उनके कब्जे से 19 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. 

Advertisement
नोएडा पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से ये मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी 

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया. इसके साथ ही मुखबिरों को भी एक्टिव किया. उनसे मिली सूचना के आधार पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया. बाद में पता चला कि चोरी के मोबाइल एक दुकानदार खरीदता है. वह मोबाइल के पार्ट अलग-अलग करके बेच देता है. पुलिस ने उस दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement