बागपत: पादरी पर पैसे का लालच देकर नाबालिग से रेप करने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

बागपत के ललियाना गांव में 11 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पादरी को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि लड़की को पैसे का लालच देकर पादरी ने उसे अश्लील फिल्म दिखाई और दुष्कर्म किया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • आरोपी को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
  • आरोप है कि बच्ची को ब्लू फिल्म दिखाकर किया रेप

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक चर्च के पादरी पर 11 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव का है. जानकारी के मुताबिक, चर्च के पास रहने वाले एक परिवार ने पादरी पर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है

पुलिस ने आरोपी पादरी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पीड़िता का भी मेडिकल करवाया जा रहा है. खेकड़ा थाना के सीओ विजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने पादरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उनके मुताबिक पीड़िता गांव के जिस स्कूल में पढ़ती है उसका प्रबंधक पादरी है. पादरी पैसों का लालच देकर लड़की को अपने साथ कमरे में ले गया. फिर वहां उसे पहले अश्लील फिल्म दिखाई और दुष्कर्म किया.

Advertisement

लड़की रोते-रोते घर आई और पूरी बात अपनी मां को बताई. मां ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पादरी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

16 साल की किशोरी से दुष्कर्म
इससे पहले गुजरात के तापी जिले में भी एक पादरी को 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हैरानी की बात ये थी कि इस काम में खुद पादरी की पत्नी भी उसे सहायता करती थी.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चर्च के पादरी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. तापी के डीवाईएसपी आरएल मावाणी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी चर्च के पादरी ने बलीराम कोकणी किसी न किसी बहाने से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. उसकी पत्नी इस घिनौने काम का वीडियो बनाती थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement