नोएडा में यूं चल रहा था देह व्यापार का धंधा, व्हाट्सएप पर फोटो भेज होती थी डील

UP News: नोएडा में देह व्यापार रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली थी कि शहर में ऑनलाइन देह व्यापार करने वाला गिरोह सक्रिय है. इसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इसका भंडाफोड़ किया गया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • ऑनलाइन देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
  • व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर करता था डील
  • एक आरोपी मुरादाबाद और दूसरा बिहार का रहने वाला है

नोएडा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने नोएडा-एनसीआर में चला रहे ऑनलाइन देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से रैकेट में इस्तेमाल दो कार, दो मोबाइल और 9 हजार रुपए कैश बरामद किया है.

नोएडा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एचपीयू) को सूचना मिली थी कि शहर में ऑनलाइन देह व्यापार करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. नोएडा सेक्टर 58 पुलिस और एचपीयू की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह लंबे समय से नोएडा-एनसीआर में ऑनलाइन देह व्यापार में संलिप्त था. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों से बात करते थे. डील होने पर लड़कियों को बुलाकर कार और बाइक से दिए गए पते पर भेजा जाता था. 

Advertisement

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी मुरादाबाद का है, तो दूसरा बिहार निवासी है. ये लोग ऑनलाइन ग्राहकों को ढूंढा करते थे. उसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर डील किया करते थे. डील पक्का होने पर इनके संपर्क में रहने वाली लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार करवाते थे. फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement