एक चूक से चले गए 1 लाख रुपये, एयर टिकट कैंसिल कराना पड़ा भारी

हरियाणा के गोहाना में एक महिला को साइबर ठगों का शिकार हो गई. महिला ने ऑनलाइन एयर टिकट कैंसिल कराई और अपना OTP नंबर ठगों से शेयर कर लिया. फिर क्या था खाते से दो बार हुए ट्रांजेक्श से उसके खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए गए. महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस साइबर ठगों का पता लगाने में जुटी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • गोहाना,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

हरियाणा के गोहाना की काट मंडी में रहने वाली एक महिला को हवाई जहाज का टिकट ऑनलाइन रद्द करवाना महंगा पड़ गया. साइबर ठगों ने महिला को झांसे में लेकर उसके खाते से दो बार ट्रांजेक्शन कर एक लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस साइबर ठगों का पता लगाने में जुट गई है. 

Advertisement

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी एएसआई दिनेश कुमार ने बताया गोहाना की काट मंडी की रहने वाली एक महिला पार्वती की शादी बेंगलुरु में हुई है. कुछ दिन पहले ही वो अपने माता- पिता से मिलने के लिए गोहाना आई. वापस अपने सुसराल में जाने के लिए महिला ने दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए एक एयर लाइन का टिकट बुक कराया.

लेकिन उसके कुछ प्रोग्राम में बदलाव हुआ और उसने जाने की तारीख आगे बढ़ा दिया. फिर महिला ने अपनी टिकट को ऑनलाइन टिकट रद्द करवाने की कोशिश की और साइबर ठगों के हत्थे चढ़ गई. साइबर ठगों ने महिला को अपने झांसे में लिया उसके व्हाट्सअप नंबर पर  एक लिंक भेजकर उससे ओटीपी नंबर मांगा. जिसके बाद उसके खाते से अलग- अलग ट्रांजेक्श कर एक लाख रुपये निकाल लिए.

Advertisement

जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने तुरंत ही थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एएसआई दिनेश कुमार का कहना है कि साइबर से मामले की जांच कर रहा है. आरोपियों को पकड़े का प्रयास किया जा रहा है. 
 

(इनपुट- सुरेंद्र कुमार सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement