दिवाली पर ऑनलाइन मिठाई पड़ी 'महंगी', युवक के अकाउंट से ठगों ने उड़ाए 2.77 लाख रुपए

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक युवक को दिवाली के लिए ऑनलाइन मिठाई बुक करना काफी महंगा पड़ गया. साइबरों ठगों ने पेमेंट के नाम पर युवक के खाते से करीब 3 लाख रुपये उड़ा लिए. युवक ने इंटरनेट के जरिए मिठाई की दुकान का नंबर निकाला था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

अगर इस दिवाली पर आप भी अपने रिश्तेदारों या फिर दोस्तों को ऑनलाइन मिठाई भेजने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आप इस चक्कर में ठगी के शिकार भी हो सकते हैं. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दिवाली के लिए ऑनलाइन मिठाई बुक करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया और उसके अकाउंट से साइबरों ठगों ने 2 लाख 77 हजार रुपये उड़ा लिए. ठगी का शिकार युवक ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 27 में रहने वाले नवीन इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन मिठाई की दुकान सर्च कर रहे थे. सर्च के दौरान नवीन को दिल्ली के चांदनी चौक के एक मिठाई की दुकान का नंबर मिला. नवीन ने दुकानदार को मिठाई के आर्डर के लिए कॉल किया और  मिठाइयां ऑर्डर कीं. इसके बाद जब पेमेंट की  बारी आयी तब नवीन से दुकानदार ने ऑनलाइन भुगतान करने को कहा.

दुकानदार के पूछे जाने के बाद नवीन ने अपने खाते से जुड़ी जानकारी उसे दे दी, जिसके बाद उसके एकाउंट से 2.77 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया. इसके बाद नवीन को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद वो थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस अब पीड़ित नवीन की शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है.

वहीं, इस घटना को लेकर सेक्टर-20 थाना के एसएचओ ने बताया कि शिकायत के अनुसार मिठाई ऑर्डर देने के नाम पर फरियादी से ठगी हुई है, दुकान का नंबर इंटरनेट के माध्यम से पीड़ित को मिला था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement