प्यार पर पर्दा, चाकू वाली सुहागरात, पति से बगावत और अब ससुराल पर आरोप... ऐसे उलझी है कप्तान और सितारा की कहानी

दुल्हन के छत के रास्ते भाग जाने के बाद प्रयागराज का यह मामला सीसीटीवी फुटेज और थाने तक जा पहुंचा है. सवाल सिर्फ इतना है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ? यह कहानी है उस रिश्ते की, जो बना भी चौंकाने वाले अंदाज़ में और टूटा भी बेहद सनसनीखेज तरीके से.

Advertisement
सितारा और कप्तान की शादी का विवाद कानून सुलझाएगा सितारा और कप्तान की शादी का विवाद कानून सुलझाएगा

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Prayagraj Sitara Devi Kaptan Nishad Marriage Dispute: शादी महज सात फेरों या दो लोगों का रिश्ता नहीं, बल्कि प्यार और भरोसे का बंधन होता है. लेकिन प्रयागराज में हुई एक शादी ने इस परिभाषा को पूरी तरह बदल डाला. प्रयागराज में हुई कप्तान निषाद और सितारा की शादी थी तो एक आम अरेंज मैरिज जैसी, लेकिन सुहागरात पर सब कुछ बदल गया. जहां नई नवेली दुल्हन ने चाकू निकाला और दूल्हे पर तान दिया. इल्जाम है कि दुल्हन ने दूल्हे को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने उसे छुआ तो उसके टुकड़े टुकड़े कर देगी. अब दूल्हे का दावा है कि दुल्हन हर रात चाकू लेकर सोती थी, वहीं दूसरी ओर दुल्हन का आरोप है कि पति ने उसे धोखा देकर उसकी ज़िंदगी को नर्क बना दिया. क्या है सुहागरात पर शुरू हुआ यह विवाद... चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी.

Advertisement

दरअसल, यह मामला दुल्हन के छत के रास्ते भाग जाने के बाद, सीसीटीवी फुटेज और थाने तक जा पहुंचा है. सवाल सिर्फ इतना है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ? वो आखिर कौन सा पहलू है, जिसने इस शादी को जंग में तब्दील कर दिया है. यह कहानी है उस रिश्ते की है, जो बना भी चौंकाने वाले अंदाज़ में और टूटा भी बेहद सनसनीखेज तरीके से.

शादी या साजिश?
प्रयागराज के रहने वाले कप्तान निषाद और सितारा की शादी एक पारंपरिक अरेंज मैरिज थी. परिवार की रजामंदी से रिश्ता तय हुआ. दोनों पक्षों ने मिलकर विवाह की तैयारियां कीं, मेहमान आए, मंगल गीत गूंजे और शुभ घड़ी में दुल्हा दुल्हन की शादी हुई और शुभ समय पर दुल्हन को ससुराल के लिए विदा किया गया. ये सब वैसा ही था, जैसा कि अमूमन शादियों में होता है. लेकिन इस प्रेम और विश्वास की शुरुआत वाले पति-पत्नी के रिश्ते में पहला तूफान उसी रात आ गया, जिसे सबसे खास रात माना जाती है- सुहागरात.

Advertisement

अगर छुआ तो काट दूंगी! 
कप्तान निषाद का आरोप है कि शादी की पहली ही रात सितारा ने उसे खुद को छूने से मना कर दिया. और सिर्फ मना ही नहीं किया, बल्कि धमकी दी कि अगर उसने पास आने की कोशिश की तो वह या तो खुद को मार डालेगी या फिर उसकी जान ले लेगी. इस घटना से कप्तान सहम गया. वो समझ नहीं पा रहा था कि आखिर उसकी नई नवेली दुल्हन उसके साथ ऐसा क्यों कर रही है. कप्तान के मुताबिक, अगले ही दिन से सितारा हर रात चाकू लेकर सोने लगी.

सितारा के मोबाइल पर अमन का मैसेज!
इसी दौरान एक दिन इत्तेफाक से कप्तान ने सितारा का मोबाइल देख लिया. जिसमें उसे सितारा के मोबाइल चैट में अमन नाम के किसी शख्स के मैसेज मिले. एक मैसेज में लिखा था, 'अगर कप्तान कुछ बोलेगा तो उसे 10–20 लड़कों से मरवा देंगे.' कप्तान दावा करता है कि यही वो लम्हा था जब उसे इस शादी के पीछे छुपे इरादों पर शक हुआ.

समझौते के बाद ससुराल से भागी सितारा
मामला और रिश्ता बिगड़ता देख कप्तान और उसके परिवार ने सितारा के परिजनों को बुलाकर उनसे बातचीत की. एक पंचायत जैसी बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने लिखित समझौता किया कि अब सितारा एक जिम्मेदार पत्नी की तरह व्यवहार करेगी. वह कुछ दिन मायके गई, फिर वापस लौट आई. कुछ दिनों तक सब शांत रहा. लेकिन फिर वो हुआ जिससे पूरा परिवार सन्न रह गया. 

Advertisement

घर की नई दुल्हन यानी सितारा ससुराल से भाग गई. एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दिया कि सितारा घर की छत से पाइप पकड़कर नीचे उतरी और फिर भाग गई. इसके बाद से वह कभी ससुराल नहीं लौटी.

मां और बहन की आंखों में डर
कप्तान निषाद की मां रोते हुए कहती हैं, 'अगर मेरे बेटे को कुछ हो जाता तो मेरी पूरी दुनिया उजड़ जाती.' उसकी बहन भावुक होकर कहती है, 'हमें तो आज भी डर लगता है कि वो लड़की क्या इरादे लेकर आई थी.' कप्तान का कहना है, 'अब मुझे शादी से डर लगता है. हर दिन घर में डर के साए में जीता था.'

पुलिस से इंसाफ की मांग
कप्तान और उसके परिवार ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि यह कोई सामान्य विवाद नहीं, बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित धोखा है. कप्तान का पूरा परिवार अब पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है.

अब सितारा का पलटवार
उधर, सितारा के परिवार ने सीधे तौर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन उसके परिवारवाले रिश्तेदारों के ज़रिए यह कह रहे हैं कि दहेज का सारा सामान वापस किया जाए. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में सितारा ने सारे आरोपों को खारिज कर दिया है. उसका कहना है, 'चाकू मैंने नहीं, कप्तान ने उठाया था. शादी के कुछ घंटे बाद ही मुझे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची है. उसने मुझे धोखा दिया.'

Advertisement

सितारा ने अमन से रिश्ते को नकारा
सितारा ने बताया कि कप्तान ने उसकी जबरदस्ती एक महिला से फोन पर बात कराई थी, जो खुद को उसकी पहली पत्नी बता रही थी. साथ ही सितारा ने घरेलू हिंसा, गाली-गलौज और धमकियों के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सितारा ने कथित प्रेमी अमन के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. उसका कहना है, 'मैं अमन को जानती ही नहीं. वो तो कप्तान का दोस्त है. मुझे फंसाने के लिए उसका नाम घसीटा जा रहा है.'

छीन लिया गया था सितारा का मोबाइल 
सितारा का कहना है कि वो किसी प्रेमी के साथ नहीं भागी, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए निकली थी. उसका दावा है कि उसे धमकाया गया कि अगर उसने विरोध किया तो उसके पिता को फंसाया जाएगा और उसे मार दिया जाएगा. सितारा कहती है कि उसका फोन शादी की पहली रात ही छीन लिया गया था, इसलिए वो किसी को अपनी स्थिति नहीं बता सकी. उसे मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया गया कि उसे खुद को बचाने के लिए घर से भागना पड़ा.

कहानी में उलझी सच्चाई: दो पक्ष, अलग दावे

घटनाक्रम        कप्तान का दावा                       सितारा का दावा
सुहागरात        सितारा ने चाकू निकाला              कप्तान ने चाकू रखा
धमकी            “35 टुकड़े”, अमन की धमकी      खुद पीटी गई, धमकी मिली
प्रेमी अमन       WhatsApp चैट से संबंध           अमन को जानती ही नहीं
भागना            प्रेमी संग साजिश                       जान बचाने की कोशिश

Advertisement

अब कानून सुलझाएगा गुत्थी
प्रयागराज की यह शादी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुकी है. सुहागरात पर चाकू, भागने का CCTV फुटेज, प्रेमी के आरोप और घरेलू हिंसा का दावा. इस मामले का हर एंगल सनसनी से भरा है. अब यह मामला पुलिस की जांच और कोर्ट की सुनवाई के हवाले हो चुका है. लेकिन सवाल यही है कि क्या यह कहानी एक लड़की की जान बचाने की कोशिश है या फिर एक सुनियोजित साजिश?

(प्रयागराज से आनंद राज का इनपुट)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement