उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (UP Bahraich) में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव घर के पास प्लॉट में दफना दिया. दोनों ने साल 2016 में लव मैरिज की थी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने कल शाम शव खोदकर बरामद कर लिया. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहराइच जिले में एक सप्ताह में इस तरह की ये पांचवीं घटना है.
जानकारी के अनुसार, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के बक्शीपुरा निवासी व पेशे से सरकारी प्राथमिक स्कूल के टीचर पवन गुप्ता के विरुद्ध रितिक वर्मा ने दरगाह थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन हिमांशी की हत्या कर शव दफना दिया है. हिमांशी ने परिजनों की मर्जी के बगैर 2016 में कोतवाली देहात निवासी पवन गुप्ता से प्रेम विवाह कर लिया था. आरोप है कि पवन गुप्ता साल 2018 से हिमांशी का दहेज उत्पीड़न कर रहा था.
UP: प्रेमिका की शादी कहीं और हुई तय तो प्रेमी ने मार दी गोली और फिर...
मृतक के भाई रितिक की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पवन गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पवन की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका हिमांशी के शव को निकाला और पोस्टमार्टम कराया. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रितिक वर्मा की सूचना पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहराइच के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी पवन गुप्ता व हिमांशी वर्मा ने एक दूसरे से घर वालों की मर्जी के विपरीत जाकर प्रेम विवाह कर लिया था. पवन व हिमांशी की एक बेटी भी है.
पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ तो आरोपी ने उगला राज
मृतका हिमांशी के रिश्तेदार देव कुमार ने बताया कि हिमांशी की बहन हर्षिता ने कल जब कई बार उसे फोन किया तो बात नहीं हो सकी. उसका पति पवन भी कोई जानकारी नहीं दे रहा था. इस पर हर्षिता को शक हुआ तो वो अपने भाइयों के साथ हिमांशी के घर पहुंची. जहां उसके पति पवन ने बताया कि उसकी पत्नी ने कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने उसका नानपारा में अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब सख्ती से पवन से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर बालू के ढेर के नीचे दफनाए गए शव को बरामद कर लिया.
राम बरन चौधरी