श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल कर कैसे किए 35 टुकड़े? सीन रिक्रिएट करने आफताब के घर पहुंची पुलिस

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस रविवार को फिर से आरोपी आफताब के घर पहुंच गई है. यहां वह हत्या के सीन को रीक्रिएट करेगी. एक दिन पहले भी पुलिस ने आफताब के घर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच के लिए उसके और श्रद्धा के कपड़ों को कब्जे में लिया था.

Advertisement
दिल्ली पुलिस सबूत जुटाने के लिए पहुंची आरोपी आफताब के घर (फाइल फोटो) दिल्ली पुलिस सबूत जुटाने के लिए पहुंची आरोपी आफताब के घर (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा / पारस दामा

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच की रफ्तार तेज कर दी है. इसी सिलसिले में पुलिस की टीम रविवार को आरोपी आफताब के घर पहुंची. यहां आफताब ने श्रद्धा की कैसे हत्या की, उसके बाद कैसे उसके शरीर के 35 टुकड़े किए, उन्हें कहां रखा, इस पूरे अपराध का सीन रीक्रिएट किए जाएगा. इसी के आधार पर पुलिस हत्या से जुड़े कई और सबूत जुटाएगी. वहीं पुलिस ने आफताब के रीगल बिल्डिंग के फ्लैट की ओनर जयश्री पाटकर से भी पूछताछ की.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए 19 नवंबर को लगातार छठे दिन महरौली के जंगलों में छानबीन की थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉल्कर के दोस्त राहुल और गॉडविन से भी पूछताछ की. वहीं पुलिस ने दूसरी बार गुरुग्राम पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया था. पुलिस अपने मेटल डिटेक्टर ले गई थी. पुलिस को शक था कि कातिल ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को यहीं कहीं नहीं छिपाया है.

वहीं हत्या मामले में दिल्ली पुलिस आज वसई में यूनिक पार्क के उस बिल्डिंग के पदाधिकारियों से भी पूछताछ करेगी, जहां आफताब का परिवार रहता है.

आफताब के घर के बाहर जुटी भीड़

दिल्ली पुलिस जांच के लिए आफताब के घर पहुंच गई है. वहीं उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. हत्याकांड के चर्चा में आने के बाद से ही यहां रील बनाने के लोगों आने लगे हैं. एहतियात के तौर पर उसके घर के बाहर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज

श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. हालांकि यह फुटेज 18 अक्टूबर का है. इसमें आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है. पुलिस को शक है कि आफताब 18 अक्टूबर के दिन श्रद्धा के कटे हुए शव के बचे टुकड़ों को फेंकने गया था. पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनमें आफताब तीन बार आता-जाता दिख रहा है. 

आफताब-श्रद्धा के कपड़े कब्जे में लिए

दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले आफताब के घर पहुंचकर वहां मौजूद तमाम कपड़ों को अपने कब्जे में ले लिया था. इसमें ज्यादातर कपड़े आफताब के हैं. इसके अलावा पुलिस को वहां से श्रद्धा के कपड़े भी मिले हैं. दोनों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया क्योंकि अभी तक पुलिस को वे कपड़े बरामद नहीं हुए जो उसने हत्या वाले दिन पहने थे और श्रद्धा ने जो पहने थे.

शव के अब तक 13 टुकड़े मिल चुके

दिल्ली पुलिस को अबतक श्रद्धा के शव के 13 टुकड़े मिल चुके हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिस आरी से शव के टुकड़े हुए थे, वो भी अभी तक नहीं मिली है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस दुकान से आफताब ने कथित तौर पर आरी खरीदी थी, वो दुकानदार अब तक कुछ बता नहीं सका है और जिस दुकान से उसने रेफ्रिजरेटर खरीदा था, उस दुकान के मालिक को भी पेमेंट के बारे में याद नहीं है.

पुलिस ने आरोपी का फोन जब्त कर लिया गया है. पुलिस Bumble ऐप से भी संपर्क कर सकती है, जहां आफताब और श्रद्धा की मुलाकात हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब की प्रोफाइल खंगाली जाएगी. ये भी पता लगाने की कोशिश होगी कि वो और कौन-कौन सी लड़कियों के संपर्क में था. 

यह है पूरा मामला

मुंबई का रहने वाले पेशे से शैफ और फोटोग्राफर आफताब आमीन पूनावाला ने दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर दी थी. उसने बीती 18 मई को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या की थी. उसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके स्थित अपने किराए के घर में करीब तीन सप्ताह तक एक 300 लीटर के फ्रिज में स्टोर कर रखा था और फिर उन टुकड़ों को कई दिनों तक बाहर जाकर फेंकता रहा.

(इनपुट: आशुतोष )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement