महाराष्ट्र-MP-छत्तीसगढ़ हुए नक्सलमुक्त... 1 करोड़ के इनामी नक्सली मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर

कुख्यात नक्सली और 1 करोड़ के इनामी कमांडर रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ बकरकट्टा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ (MMC) ज़ोन आधिकारिक रूप से नक्सल मुक्त हो गया है.

Advertisement
नक्सली कमांडर रामधेर मज्जी ने किया सरेंडर (Photo- ITG) नक्सली कमांडर रामधेर मज्जी ने किया सरेंडर (Photo- ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

सुरक्षाबलों को आज नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक ऐतिहासिक सफलता मिली है. कुख्यात नक्सली कमांडर एवं सेंट्रल कमेटी मेम्बर (CCM) "रामधेर मज्जी" ने अपने 11 साथियों के साथ आज सुबह छत्तीसगढ़ के बकरकट्टा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

रामधेर मज्जी, जो कुख्यात नक्सली नेता हिडमा के समकक्ष माना जाता था, पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इस बड़े आत्मसमर्पण के बाद MMC ज़ोन (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है, जो इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों की एक निर्णायक जीत है.

Advertisement

आत्मसमर्पण करने वाले 12 माओवादी कैडरों में रामधेर मज्जी (CCM) के अलावा तीन डिविजनल वाइस कमांडर (DVCM) और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं. आत्मसमर्पण के समय उनके पास से AK-47, 30 कार्बन, इंसास, .303, और एसएलआर (SLR) जैसे घातक हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: हिडमा की मौत के बाद टॉप नक्सली कमांडरों में हथियार डालने की बेचैनी, MMC ज़ोन ने दिया आत्मसमर्पण का संकेत

सरेंडर किए गए माओवादी कैडरों की लिस्ट

  • रामधर मज्जी – CCM-AK-47
  • चंदू उसेंडी – डीवीसीएम – 30 कार्बाइन
  • ललिता – डीवीसीएम 
  • जानकी – डीवीसीएम – INSAS
  • प्रेम – डीवीसीएम – AK-47
  • रामसिंह दादा – ACM – .303
  • सुकेश पोट्टम – ACM – AK-47
  • लक्ष्मी – पीएम– INSAS
  • शीला – पीएम– INSAS
  • सागर – पीएम– SLR
  • कविता – पीएम– .303
  • योगिता – पीएम– कुछ नहीं

Advertisement

पिछले महीने ही मारा गया था हिडमा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने हिडमा को मार गिराया था. माडवी हिडमा बस्तर क्षेत्र का एक कुख्यात नक्सली कमांडर और सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का युवा सदस्य था. वह PLGA बटालियन-1 का प्रमुख था और 2010 का ताड़मेटला हमला, 2013 का झीरम घाटी नरसंहार जैसे 26 से अधिक बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था, जिस पर ₹1 करोड़ का इनाम था.

पिछले महीने 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली जंगल में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (एनकाउंटर) के दौरान उसे मार गिराया. इस मुठभेड़ में उसकी पत्नी राजे समेत कुल छह नक्सली मारे गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement