नीला बक्सा, प्रेमिका की लाश और टपकता पानी… इस 'सुराग' से पकड़ा गया 64 साल का 'कातिल' प्रेमी

झांसी में नीले बक्से से टपकते पानी ने एक ऐसी खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया, जिसने सभी को सन्न कर दिया. 64 साल के रिटायर्ड रेलकर्मी ने 32 साल छोटी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव को जलाया और ठिकाने लगाने निकला, लेकिन एक लोडर चालक की सतर्कता से पूरा हत्याकांड सामने आ गया.

Advertisement
रिटायर्ड रेलकर्मी ने प्रेमिका को जलाया, बक्से में भरकर ठिकाने लगाने निकला. (Photo: ITG) रिटायर्ड रेलकर्मी ने प्रेमिका को जलाया, बक्से में भरकर ठिकाने लगाने निकला. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • झांसी,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में सामने आया हत्याकांड न सिर्फ रिश्तों की जटिलता, बल्कि अपराध की हैवानियत की भी खौफनाक मिसाल बन गया है. 64 साल के रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह परिहार ने अपनी 32 साल छोटी प्रेमिका प्रीति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए ऐसी साजिश रची, जिसका खुलासा एक नीले बक्से से टपकते पानी ने कर दिया.

Advertisement

राम सिंह परिहार झांसी का रहने वाला है. उसकी पहले से दो शादियां हो चुकी थीं और दोनों परिवारों से उसके बच्चे भी हैं, लेकिन वह किसी के साथ नहीं रहता था. कुछ समय पहले उसका संबंध प्रीति नाम की महिला से हुआ, जो खुद भी शादीशुदा थी. प्रीति अपने पति और बच्चों को छोड़कर राम सिंह के साथ रहने लगी थी. दोनों झांसी में किराये के मकान में साथ रह रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को किसी विवाद के बाद राम सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर प्रीति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने खौफनाक योजना बनाई. राम सिंह बाहर से एक बड़ा नीला बक्सा खरीदकर लाया और उसके साथ करीब दो क्विंटल लकड़ी भी जुटाई. आरोपी ने बक्से के अंदर कपड़े और लकड़ियां रख दी.

Advertisement

इसके बाद प्रीति के शव को उसमें डालकर जला दिया. शव पूरी तरह राख में बदल गया. बक्सा और राख बेहद गर्म थे, इसलिए उन्हें ठंडा करने के लिए उसमें पानी डाला गया. इसके बाद वह करीब नौ दिन तक शव की राख को घर में ही छिपाए बैठा रहा. 7 जनवरी को राम सिंह और उसका बेटा बक्से को ठिकाने लगाने के लिए एक लोडर किराये पर लेकर आए. 

जैसे ही बक्सा लोडर में रखा गया, वह टेढ़ा हुआ और उसके अंदर से पानी रिसने लगा. यह देख लोडर चालक को शक हुआ. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बक्सा खुलवाया, तो अंदर का मंजर देख सभी सन्न रह गए. छताछ में सामने आया कि राम सिंह को शक था कि उसकी प्रेमिका के किसी अन्य युवक से भी संबंध हैं. इसको लेकर दोनों के बीच तनाव था. 

इसके पैसों की मांग को लेकर भी विवाद चल रहा था. इन्हीं वजहों से उसने हत्या की साजिश रची. पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या के बाद राम सिंह ने रीति-रिवाज से मुंडन कराया और प्रयागराज जाकर स्नान करने की तैयारी में था. इससे पहले ही पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस ने राम सिंह परिहार, उसकी दूसरी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

झांसी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ रही है. वहीं लोडर चालक की सतर्कता की हर तरफ सराहना हो रही है, जिसकी वजह से यह जघन्य हत्याकांड सामने आ सका. पुलिस उसे सम्मानित करने की तैयारी में भी है. पड़ोसियों का कहना है कि बीते कई दिनों से राम सिंह रात के वक्त लकड़ियां लाता था और घर से अजीब सी बदबू आती थी.

लोगों को लगा कि सर्दी के चलते वह आग जलाकर सेंक रहा होगा. किसी को अंदाजा नहीं था कि उसी घर में एक जली हुई लाश छिपी है. फिलहाल पुलिस पूरे परिवार और उससे जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस हत्याकांड से जुड़े सभी राज सामने आ सकें. इस खौफनाक हत्याकांड के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

---- समाप्त ----
झांसी से प्रमोद गौतम की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement