Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. जिसे सौ से ज्यादा दिन हो चले है. इस जंग में इजरायली सेना ने गाजा पर अपने हवाई हमले जारी रखे हैं. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें गाजा के सलाह अल-दिन इलाके के नीचे एक 15 मीटर गहरी सुरंग देखी जा सकती है. यह सुरंग उस सलाह अल-दीन रोड को जोड़ने वाली सड़क के नीचे मिली है, जो उत्तरी और दक्षिणी गाजा को जोड़ती है.
इजरायली सेना का नया वीडियो
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को करीब 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन गाजा पर इजरायल की ओर से हवाई हमले नहीं थम रहे हैं. गाजा पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए इजरायली सेना तेजी से गाजा में आगे बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया हैं. जिसमें सलाह अल-दीन रोड के नीचे हमास द्वारा बनाई गईं सुरंगों को देखा जा सकता है.
15 मीटर गहरी सुरंग का खुलासा
इजरायली सैनिकों के जिस्म पर लगे बॉडीकैम में कैप्चर हुए सुरंग के फुटेज में करीब 15 मीटर गहरी सुरंग के अंदर एक लोहे की सीढ़ी दिखती है, जो इस सुरंग को हमास की मुख्य सुरंग से जोड़ती है. हांलाकि इजरायली सेना ने इन सुरंगों को बमबारी कर पूरी तरह से तबाह कर दिया है.
बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल
इजरायली सेना की 8105वीं बटालियन एलटीसी के कमांडिंग ऑफिसर एरेज़ के मुताबिक, गाजा में उनका ऑपरेशन जारी है, उन्होंने थल सैनिकों, युद्ध इंजीनियरिंग सैनिकों के साथ पैदल ही पुलों पर धारा पार की और अपने सभी बख्तरबंद वाहनों को वहां ले गए. जिसके लिए एक बख्तरबंद पुल का उपयोग भी किया. फिलहाल, वे गाजा पट्टी में काफी अंदर हैं, वे आतंकी सुरंगों का पता लगा रहे हैं. एरेज़ ने बताया कि वो वहां जो देख रहे हैं, वह 15 मीटर गहरी सुरंग शाफ्ट है, जो कंक्रीट से बनी है. और वहां एक हमले के लिए एक सीढ़ी बनी है, जो पहले और हमास के मूल रास्ते को अलग करती है.
गाजा में हर तरफ तबाही का मंजर
वहीं, उत्तरी गाजा पर जमीनी हमले रोकने के एलान के बाद मध्य गाजा पर इजरायल ने अपने हवाई हमले जारी रखें हैं. जिसमें गाजा के नुसीरात शिविर पर बमबारी के कारण दर्जनों इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. एजेंसियों की मानें तो गाजा पर लगातार हो रहे इन ताबड़तोड़ हमलों में अब तक करीब 23 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब 85 फीसदी फिलिस्तिनियों को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर होना पड़ा है.
जंग रोकने को तैयार नहीं इजरायल
वहीं, इजरायल में अब तक करीब 1200 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग का असर अब इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक, लेबनान-इजरायल बॉर्डर और लाल सागर शिपिंग लेन पर भी पड़ने लगा है. वहां के हालात भी खराब होते जा रहे हैं. कई देश इस जंग को रोकने के लिए अपील कर चुके हैं. लेकिन इजरायल है कि वो पूरी तरह से गाजा का नाम नक्शे से मिटाना चाहता है.
aajtak.in