Delhi Crime: गुरुवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो एक खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. पहली बार सुनकर यकीन नहीं हुआ कि सिर्फ 350 रुपये के लिए एक नाबालिग देश का सबसे खूंखार कातिल बन गया. कातिल की सनक ऐसी कि सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें को देखकर कलेजा कांप उठा. देश की राजधानी दिल्ली में कातिल ने 350 रुपये के लिए पहले कत्ल को अंजाम दिया. कत्ल के बाद मरने वाले की जेब से 350 रूपये निकाले और फिर चाकू से मरे हुए इंसान के मुर्दा जिस्म पर ताबड़तोड़ वार किए और तो और फिर वहशी कातिल ने अपने खौफनाक जुर्म का जश्न मौका-ए-वारदात पर डांस कर मनाया. आइए जान लेते हैं, डांस वाले हत्याकांड की पूरी कहानी.
छोटी उम्र, बड़ा कातिल
सबसे सनसनीखेज कत्ल. सबसे खौफनाक कातिल. सबसे खतरनाक सनक. कैमरे में कैद दिल्ली का 'दानव'. आज से पहले ना तो ऐसा कभी देखा होगा, ना पहले कभी सुना होगा. कैमरे में कैद छोटी उम्र के उस कातिल ने अपने जुर्म से खूंखार से खूंखार कातिलों को पीछे छोड़ दिया.
चाकू से किए कई बार
ना कोई दुश्मनी, ना कोई रंजिश, सिर्फ दिमाग में आया कि 350 रुपये लूटने है, फिर उस नाबालिग ने अपनी खौफनाक सनक से कत्ल-ओ-गारत की सबसे खौफनाक कहानी लिख डाली. पहले सनसनीखेज कत्ल किया. फिर चाकू की मदद से 100 से ज्यादा वार किए. कातिल के सिर पर ऐसा खून सवार था कि वो मौके पर मौजूद लोगों को लगातार धमकाता रहा.
मर्डर के बाद चिल्लाया कातिल- मैंने मार डाला
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वो बकायदा मौके पर नाचने लगा. उसने हत्या का जश्न मनाया. वो खुशी से झूमते हुए चिल्ला रहा था- मैंने मार डाला. चश्मदीदों ने जो देखा, उसे याद कर इस वक्त भी वो सिहर उठते हैं. यही दहशत है दिल्ली के वेलकम इलाके में. लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल है कि आंखों के सामने ऐसी वारदात भी घट सकती है.
सीसीटीवी में कैद है वारदात का पूरा सच
सोचिए, पहले हत्या जैसा संगीन जुर्म फिर मौके पर ही कातिल का जश्न मनाना. ना तो दिल में पुलिस का रत्ती भर खौफ और न ही कानून का कोई डर. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के जरिए कातिल को बेनकाब कर दिया, वही सीसीटीवी जिसमें वारदात का पूरा सच कैद है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद कातिल ने हत्या की जो वजह बताई है, वो और भी चौंकाने वाली है.
कातिल से सच जानना चाहती है पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 2022 में पहले भी लूट के इरादे से एक मर्डर केस में शामिल था, जांच में ये भी बात सामने आई है कि वेलकम इलाके में 3 से 4 नाबालिगों का गैंग है जो मिलकर ऐसी वारदातों को अंजाम देता है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के पीछे का सच उगलवाने में जुटी है.
कातिल का सनसनीखेज खुलासा
दिल्ली में कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात ने इंसानियत पर बहुत बड़ा अघात किया है. मजह चंद रूपयों के लिए एक नाबालिग का कत्ल कर दिया गया. जब पुलिस ने उस कातिल से पूछताछ की. कातिल के दिमाग को पढ़ने की कोशिश की, तो कातिल ने पुलिस को जो राज बताया, उसे सुनकर पुलिस का भी दिमाग घूम गया.
DCP ने की आरोपी से पूछताछ
नार्थ-ईस्ट दिल्ली के DCP ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी देखने के बाद ही आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी देखकर तो लगा कि आरोपी लड़का तो बहुत ज्यादा Desperate है. इसको सीसीटीवी देखकर पहचान लिया गया क्योंकि हमारे पास पहले भी इसके अपराध में शामिल होने की जानकारी थी, तो इसको देखते ही हमारी टीम ने पहचान लिया था कि आरोपी कौन लड़का है?
पहले गला चोक करके किया था बेहोश, फिर मर्डर
डीसीपी ने बताया कि उन्होंने खुद आरोपी से पूछताछ की थी. आरोपी लड़का बहुत ही Hardent है. उससे पूछा गया कि हत्या की क्या वजह रही? तो उसने कहा कि उसे पीड़ित से पैसे छीनने. पहले आरोपी ने पीड़ित का गला चोक किया. जिससे वो बेहोश हो गया. फिर उसकी जेब को आरोपी ने टटोला तो जेब से 350 रुपये निकले.
इन सवालों के जवाब नहीं दे सका आरोपी
डीसीपी का कहना है कि जो एक साधारण रॉबर होता है वो पैसे लूट के चल देगा लेकिन इस केस में पता नहीं आरोपी को क्या सूझी उसने पीड़ित को कई बार चाकू मारा. जब DCP ने आरोपी से कई बार पीड़ित पर चाकू से वार करने की वजह पूछी तो उसके पास कोई जवाब नहीं था. जब कातिल से वारदात के बाद डांस करने के बारे में पूछा गया तो उस पर भी वो जवाब नहीं दे सका.
बालिग की तरह चले ट्रायल, पुलिस करेगी मांग
डीसीपी ने बताया कि पुलिस अफसर होने के नाते वो लोगों का व्यवहार नोटिस करते हैं लेकिन कई बार उनके पास भी कोई जवाब नहीं होता. अब वे दर्खास्त लगाएंगे की कोर्ट इस बात का संज्ञान ले और इस केस में आरोपी का ट्रायल एक बालिग के तौर पर होना चाहिए. DCP ने कहा कि वे नाबालिग का कोई रिकॉर्ड नहीं रखते लेकिन इस आरोपी का नाम पहले भी मर्डर में आ चुका है. ये लड़ाई झगड़े में भी शामिल रहा है.
हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा