पश्चिम बंगालः BSF के जवानों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सोमवार को बीएसएफ के 2 जवानों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST
  • दोनों जवानों के बीच सुबह हुई थी गहमा-गहमी
  • एसएस शेखर और जॉनसन टोपो है जवानों के नाम

पश्चिम बंगाल में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है. बता दें कि यहां BSF के 2 जवानों ने एक-दूसरे को गोली मार दी. इस घटना में दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि ये घटना आज सुबह मुर्शिदाबाद जिले के 177 नंबर बटालियन के काकमारी कैंप में हुई. फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक दोनों जवानों के नाम एसएस शेखर और जॉनसन टोपो बताए जा रहे हैं.

Advertisement

सोमवार को सुबह दोनों जवानों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. इसके तुरंत बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. बीएसएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों जवानों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन रविवार को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) मेस में एक जवान ने गुस्से में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना में गोली चलाने वाले जवान सहित 5 जवानों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया था. गोली चलाने वाले आरोपी जवान की पहचान सत्तेप्पा के रूप में हुई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement